
बिंदुखत्ता । लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर नशे की तस्करी करने वाले एक तस्कर को चौकी प्रभारी गौरव जोशी और उनकी टीम ने आज 10.95 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
समाचार के अनुसार आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध मादक प्रर्दाथ की तस्करी करने वाले लोगो के विरुद्ध अभियान प्रचलित है ।
इसके तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआँ के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं डी0आर0 वर्मा के द्वारा चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत उ0नि0 गौरव जोशी मय हमराही कर्मचारीगंण कानि0 882 नापु0 दयाल नाथ , कानि0 477 नापु0 विरेन्द्र रौतेला के द्वारा संजयनगर तिराह तिवारी नगर जाने वाले रास्ते के पास लालकुआँ में चैकिंग के दौरान अभियुक्त सुन्दर बिष्ट उर्फ सौरव विष्ट पुत्र आनन्द गोपाल विष्ट निवासी संजयनगर तृत्तीय बिन्दुखत्ता थाना लालकुआं जिला नैनीताल उम्र- 21 वर्ष को 10.95 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया ।
जिसके आधार पर थाना लालकुआं पर एफ0आई0आर0 नंबर- 298/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम सुन्दर बिष्ट उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी टीम –1- बिंदुखत्ता चौकी इंचार्ज गौरव जोशी
2- कानि0 882 दयाल नाथ
3- कानि0 477 विरेन्द्र रौतेला
















More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज* जिम में ही गस खाकर गिरा और हो गई नौजवान की मौत! पढ़ें क्यों बढ़ रही युवाओं में हार्ट अटैक की घटना…
*ब्रेकिंग न्यूज* बैठक स्थल में सांसद को मिली शराब की बोतल, सिगरेट और भी बहुत कुछ! पढ़ें हाल = ए सरकारी गेस्ट हाउस…
* ब्रेकिंग न्यूज * जल जीवन मिशन में भारी भ्रष्टाचार! पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अजय भट्ट ने लिखा कमिश्नर को पत्र और दिए जांच कर कार्यवाही के निर्देश! पढ़ें भ्रष्टाचार पर अजय भट्ट का प्रहार..