
नशा तस्करी का मुख्य आरोपी चौकी बिंदुखत्ता कोतवाली लालकुआं पुलिस द्वारा गिरफ्तार
लालकुआं । नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा नैनीताल को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रो में प्रभावी चैकिंग कर नशे की तस्करी एवं बिक्री करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण मे दिनांक 18/09/23 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआँ डी0आर0 वर्मा के नेतृत्व में SSI विमल मिश्रा द्वारा मय हमराही कर्मगणो के पुराना चैक पोस्ट सुभाष नगर लालकुआ जिला नैनीताल से चैकिंग के दौरान अभियुक्तगण क्रमश मोहित रस्तोगी पुत्र हरीश कुमार रस्तोगी निवासी वार्ड न0 23 रम्पुरा थाना कोतवाली रूद्रपुर जनपद उ0सि0 नगर उम्र 21 वर्ष के कब्जे से 06.12 ग्राम व 02- बन्शु पाल पुत्र प्रेम पाल निवासी वार्ड न0 01 थाना ट्रजिट कैम्प जनपद उ0सि0नगर उम्र 19 वर्ष के कब्जे से 04.23 ग्राम स्मैक मोटर साईकिल सं0 UK06 BE1643 एफजेड के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगणो के सम्बन्ध में कोतवाली लालकुआँ में मुकदमा एफआईआर न0- 247/23 धारा 8/21/60 NDPS ACT पंजीकृत किया गया था।
जिसकी विवेचना विवेचक उ0नि0 गौरव जोशी प्रभारी चौकी बिंदुखत्ता द्वारा की जा रहीं थीं अभियुक्त से स्मैक बरामद होने के सम्बन्ध मे पूछताछ एवम अन्य साक्ष्यों के आधार पर आज दिनांक 04.12.2023 को अभियुक्त अजय पुत्र महावीर निवासी वार्ड 23 कटोरी मंदिर के पीछे रमपुरा थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर को अंतर्गत धारा-21 सपठित धारा 25,29 NDPS Act में गिरफ्तार किया।
अभियुक्त को रिमाण्ड हेतू न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम ( विवेचक ) उ0नि0 गौरव जोशी प्रभारी चौकी बिंदुखत्ता
का० बिरेंद्र रौतेला
का० दयाल नाथ
















More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज* जिम में ही गस खाकर गिरा और हो गई नौजवान की मौत! पढ़ें क्यों बढ़ रही युवाओं में हार्ट अटैक की घटना…
*ब्रेकिंग न्यूज* बैठक स्थल में सांसद को मिली शराब की बोतल, सिगरेट और भी बहुत कुछ! पढ़ें हाल = ए सरकारी गेस्ट हाउस…
* ब्रेकिंग न्यूज * जल जीवन मिशन में भारी भ्रष्टाचार! पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अजय भट्ट ने लिखा कमिश्नर को पत्र और दिए जांच कर कार्यवाही के निर्देश! पढ़ें भ्रष्टाचार पर अजय भट्ट का प्रहार..