
लालकुआं/बिंदुखत्ता। आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा को भारी मतों से विजई बनाए जाने के लिए भाजपा नेता और पूर्व विधायक प्रत्याशी चंद्र शेखर पाण्डेय ने अपनी टीम के साथ लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है।
एक भेंट में श्री पाण्डेय ने कहा देश को मोदी सरकार की जरूरत है इसलिए एक एक वोट पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर जाना चाहिए और हर बूथ में कमल ही कमल खिलना चाहिए।


वह आज यहां जनसंपर्क अभियान के तहत घर घर जाकर लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं अब तक पांच गांव में श्री पाण्डेय ने जन संपर्क अभियान चलाया है।
हर दिन सुबह से शाम तक जन संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा देश की जरूरत पीएम नरेंद्र मोदी सरकार है। इस अवसर पर हरीश पाण्डेय, मन्नू धामी, नारायण सिंह, प्रेम जोशी, राजू गोस्वामी, ललित कोरंगा, केशर टाकुली सहित कई लोग जन संपर्क अभियान में जुटे हैं।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * इंद्रानगर, संजयनगर, खुरियाखत्ता के तटीय भाग का प्रशासन ने किया निरीक्षण! पढ़ें कितने मीटर सुरक्षा दीवार का गया है प्रस्ताव…
रोजगार समाचार:- UKSSSC ने जारी किया नई भर्ती का कैलेंडर… देंखे पूरी लिस्ट…
* ब्रेकिंग न्यूज * पुलिस को बांगर सीमेंट कंपनी ने भेंट किए बेरीकेटिंग! पढ़ें किसने जताया आभार…