बिंदुखत्ता/लालकुआं। लंबे समय से लोगों को ठगने वाले एक सुनार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लोगों में नई उम्मीद जगाई है जिससे लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है और लोग पुलिस की पहल का चारों ओर स्वागत कर रहे हैं।
बताते चलें बिंदुखत्ता के तिवारी नगर कठानी में एक महिला और लालकुआं के एक सुनार ने मिलकर लगभग एक करोड़ का सोना ठग लिया था। इस मामले में पूरे गांव में रोष व्याप्त था और लोग पुलिस पर भी शक करने लगे थे। लोगों ने पुलिस से जांच कर न्याय दिलाने की मांग की थी।
इस लंबित प्रकरण पर लालकुआं पुलिस टीम द्वारा 01 वांछित/फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार थाना लालकुआं पर वादिनी श्रीमती रेखा देवी पत्नी श्री भुवन लाल निवासी तिवारी नगर प्रथम बिंदुखत्ता लालकुआं व अन्य ग्रामिणो द्वारा दिनांक 21.12.23 को एकतहरीर प्रा0पत्र बावत स्वंय व अन्य ग्रामिणो के साथ सीमा देवी आदि के द्वारा स्वंय व अन्य लोगो को झासे मे लेकर लाखों की नगदी व जेवरातो की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था।
जिस सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0एफआईआर सं0 307/23 धारा 420/406 भादवि बनाम सीमा देवी, गोविंद राम आदि पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना उ0नि0 गौरव जोशी चौकी प्रभारी हल्दूचौड द्वारा की जा रही है । उपरोक्त मुकदमे से संबंधित नामजद अभियुक्त पवन रस्तोगी पुत्र स्वर्गीय प्रेम रस्तोगी निवासी वार्ड नंबर 6 रेलवे बाजार लालकुआँ नैनीताल उम्र 46 वर्ष के विरुद्ध विवेचना मे नगदी व जेवरातो की धोखाधडी के साक्ष्य प्राप्त होने के बाद विवेचक मुकदमा द्वारा न्यायालय से गैर जमानती वारंट लिया गया।
कोतवाली लालकुआं मैं पंजीकृत मुकदमा FIR No-307/23 धारा 406 420 IPC से संबंधित फरार चल रहे अभियुक्त पवन रस्तोगी की गिरफ्तारी/ कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में एस आइ गौरव जोशी, महिला उप निरीक्षक वंदना चौहान अ0उप0निरी प्रेम बल्लभ जोशी, का0 गुरमेज सिंह, कांस्टेबल अनिल कुमार द्वारा फरार/वांछित अभियुक्त पवन रस्तोगी का न्यायालय से गैर जमानतीय वारण्ट प्राप्त कर अभियुक्त पवन रस्तोगी पुत्र स्वर्गीय प्रेम रस्तोगी निवासी वार्ड नंबर 6 रेलवे बाजार लालकुआं को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद पूरे गांव में खुशी की लहर है। लोग पुलिस को बधाई दे रहे हैं।
अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।गिरफ्तारी टीम
उ0नि0 गौरव जोशी उप निरीक्षक वंदना चौहानअ0उप0नि0 प्रेम बल्लभ जोशीकांस्टेबल अनिल शर्माका0 गुरमेज़ सिंह।
More Stories
भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा कोई भी बिना छत के नहीं रहेगा! पढ़ें भीमताल विकास खण्ड अपडेट…
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की जीत पर सीएम पुष्कर धामी को मिल रही बधाईयां! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
सीएम पुष्कर धामी सरकार विपक्षी दलों पर पड़ी भारी! केदार बाबा का मिला आशीर्वाद