Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

बिंदुखत्ता (आप भी दीजिए बधाई): पारस पांडे ने प्राप्त की डॉक्टरेट की डिग्री , बढ़ाया क्षेत्र का मान …

खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता। पूर्व सैनिक व काररोड स्थित ॐ साईं मेडिकल स्टोर के स्वामी बंशीधर पाण्डेय व एडवोकेट कविता पाण्डेय के पुत्र पारस पाण्डेय को आज एमबीबीएस की डिग्री मिलने पर परिजनों में खुशी की लहर है।

यह भी पढ़ें 👉  *छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा...मूल में नशा...

पारस के मामा प्रेस क्लब अध्यक्ष जीवन जोशी ने पारस को एमबीबीएस की डिग्री मिलने पर खुशी जताते हुए पारस और परिजनों को बधाई दी है।
बताते चलें आज पारस उर्फ हनी को चेन्नई के स्टानले मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरेट की डिग्री मिलने पर पिता बीडी पाण्डेय माता कविता पाण्डेय भी मौजूद रहे।


पारस यहां राजीव नगर प्रथम बिंदुखत्ता के निवासी हैं। एमबीबीएस की डिग्री मिलने पर स्थानीय सांसद अजय भट्ट, विधायक डा मोहन बिष्ट, पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, प्रेस क्लब अध्यक्ष जीवन जोशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश पंत, भाजयुमो अध्यक्ष मनीष बोरा मिथुन सहित दर्जनों लोगों ने पारस को एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने पर बधाई दी है।

Ad
Ad
Ad
Ad