हल्द्वानी। बुधवार 5 फरवरी 2025 को अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम गौलापार में असम वर्सेस केरला के मध्य पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया।
जिसमें दोनों टीमें निर्धारित समय में बराबर पर रही इसके उपरांत पेनल्टी शूटआउट में केरला ने 3–2 से विजय होकर फाइनल में प्रवेश किया। सायं में दूसरा सेमीफाइनल मैच उत्तराखंड वर्सेज दिल्ली के मध्य खेला गया ।
दोनों टीमें निर्धारित समय में एक-एक गोल से बराबर रही इसके उपरांत पेनल्टी शूटआउट लिए गए जिसमें उत्तराखंड ने पांचों पेनल्टी शूटआउट गोल में परिवर्तित कर 5—3 से विजय होकर उत्तराखंड फाइनल पहुंची।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)