
देहरादून। प्रधानमंत्री अब 6 मार्च की सुबह देहरादून पहुंचेंगे। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक दिवसीय दौरे की तैयारियां जोरों पर हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को सुबह 8:00 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से हर्षिल के लिए रवाना होंगे।
इस दौरान वह *मुखवा* में गंगा आरती में शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। बताते चलें उनका यह कार्यक्रम पहले 27 फरवरी को प्रस्तावित था इसके बाद तिथि तय करने में विलंब खराब मौसम के कारण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था।
कार्यक्रम की रूपरेखा
सुबह 8:00 बजे: जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
हेलीकॉप्टर से हर्षिल पहुंचेंगे।
मुखवा में गंगा आरती में शामिल होंगे।
जनसभा को संबोधित करेंगे।
शाम को दिल्ली वापस लौटेंगे।
साथ ही सेना की मोटर बाइक रैली भी निकलेगी
प्रधानमंत्री के दौरे के मौके पर भारतीय सेना की ओर से हर्षिल से जादुंग तक मोटर बाइक रैली निकाली जाएगी। इसके अलावा, आईटीबीपी मुलिंग ला बेस तक ट्रैकिंग अभियान चलाएगी। यह रैली भारत-चीन सीमा के नेलांग, जादुंग, सोनम और अनछुए पर्यटन स्थलों में साहसिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित की जा रही है।
सीएम पुष्कर धामी ने कहा है देश के प्रधानमंत्री को उत्तराखंड से विशेष लगाव है इसका लाभ उत्तराखंड को मिलता रहा है और आगे भी उनके आशीर्वाद से विकास कार्य होंगे।
पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और प्रशासन तैयारी में जुट गया है।










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: दोस्त ने ही ले ली हथौड़े से जान! पढ़ें लूडो खेलते समय हुई मजाक का अंजाम…
ब्रेकिंग न्यूज: जिला पंचायत पौड़ी में 75 लाख उपनल कर्मचारी की पत्नी के खाते में! पढ़ें डीएम पौड़ी ने क्या किया…
ब्रेकिंग न्यूज: *मिशन चिरंजीवी भारत* के तहत निःशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन! पढ़ें *गुप्त नवरात्र* पर किसने किया आयोजन…