

बिंदुखत्ता। काररोड बिंदुखत्ता बाजार क्षेत्र के ट्रांसफार्मर अपग्रेड और नए ट्रांसफार्मर की स्थापना होने पर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड ग्रामीण हल्द्वानी श्री बेगराज सिंह का व्यापारियों ने आभार जताया है।
बताते चले की अब तक केवल 100 केवी क्षमता वाला ट्रांसफार्मर लगा हुआ था, जिससे हर साल ओवरलोडिंग की समस्या बनी रहती थी। कई वर्षों से यह समस्या जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखी जाती रही है ।
व्यापारियों की मांग को जरूरी मानते हुए अधिशासी अभियंता ने न सिर्फ तत्परता से कार्यवाही की, बल्कि दो ट्रांसफॉर्मरों को 100 केवी से अपग्रेड कर क्रमशः 200 और 250 केवी किया गया, साथ ही एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर भी बाजार क्षेत्र में स्थापित किया गया है। समस्त व्यापारियों ने उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया है ।














More Stories
लालकुआं :-कोतवाली के सामने हाईवे में लेट गया युवक ,लगा जाम… देखें वीडियो…..
लालकुआं:- हल्दूचौड़ मंडल अध्यक्ष रोहित दुम्का ने भी किया अपनी टीम का ऐलान… अब बारी बिंदुखत्ता अध्यक्ष की…
नैनीताल:-SSP ने किया तबादला, लालकुआँ को मिला नया SSI…