


बिंदुखत्ता/लालकुआं। नामकरण में गए परिवार के घर का ताला तोड़कर यहां रावत नगर में दिन दहाड़े चोर चौदह तोला सोना और चांदी के आभूषण चुरा ले गए, पुलिस सूचना पाकर मौका मुआयना कर चुकी है और जांच में जुट गई है!
रावत नगर बिंदुखत्ता निवासी कुंवर सिंह मेहता ने बताया वह 19 जुलाई को दिन में बारह बजे करीब संजय नगर रिश्तेदारी में नामकरण पार्टी में गए थे। घर का ताला रोज की तरह लगाकर चाबी टैक्टर के टूलबॉक्स में रख कर वह चले गए!
दो बजे करीब वह वापस आए तो घर का ताला टूटा देख कुंवर सिंह मेहता की पत्नी मूर्छित हो गई! इसके बाद देखा तो बेटे और बहु की तिजोरी से करीब चौदह तोला सोना और चांदी के आभूषण चुरा लिए गए थे! चोर ने सभी आभूषण गोशाला में लेजाकर डिब्बों से निकाल कर सभी डिब्बे एक झोले में भरकर भूसे में रख दिए!
चोर को घर की चाबी टैक्टर में रहती है ये तक मालूम था! कुंवर सिंह मेहता ने बताया उनके पास खुरपिया फार्म का एक ट्रैक्टर चालक पांच साल से काम करता है और पिछले दिनों ही उसका हिसाब किया था! कल घटना के बाद उसे फोन किया तो वह कह रहा था गांव में ही हूं घर जा रहा हूं इसके बाद से उससे बात नहीं हुई है!
इसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस टीम ने आसपास के सी सी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं! पुलिस ने कहा है जल्द ही इसका खुलासा होगा! बताते चलें यहां सोना चांदी चोरी की कई घटना पूर्व में भी घटित होने से लगता है इसमें कोई गिरोह सक्रिय है! पुलिस ने पूर्व में भी इस तरह की घटना में आरोपी को मय जेवरात के गिरफ्तार किया है।
लोगों में इसका दिन दहाड़े घटित घटना से हड़कंप मच गया है लोग एक दूसरे से कहने लगे है घर को खाली मत छोड़ा करो और बाहरी लोगों से सतर्कता बरती जाए! पुलिस ने कहा है अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो वह कानून से बच नहीं सकता।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: रेड अलर्ट घोषित! पढ़ें मौसम समाचार…
*ब्रेकिंग न्यूज*तो क्या लालकुआं का हाथीखाना क्षेत्र भी रेलवे की भूमि पर काबिज है! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
*उत्तराखंड समाचार* प्रधानमंत्री के बाद *अमित शाह भी आज सीएम पुष्कर धामी सरकार की *थप थपा* गए पीठ*! पढ़ें आज की बड़ी अपडेट…