Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

कुल सचिव से न मिलने देने पर भड़के छात्र नेता! पढ़ें क्या लगाया आरोप…

Ad
खबर शेयर करें -

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को विश्वविद्यालय प्रशासन से मुलाकात करने के लिए कुलसचिव से मिलने पहुंचा, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें कुलसचिव से मिलने की अनुमति नहीं दी। इससे छात्रों में नाराजगी देखने को मिली, जब प्रशासन ने उनके रास्ते को अवरुद्ध कर दिया और पुलिस प्रशासन को भी वहां तैनात किया गया।

छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने जानबूझकर कुलसचिव से छात्रों की मुलाकात को रोकने का प्रयास किया। छात्रों का कहना था कि वे अपने मुद्दों और समस्याओं को लेकर कुलसचिव से बातचीत करना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें इससे रोकने के लिए पुलिस की तैनाती की।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में चल पड़ा 2027 के लिए धर पकड़ अभियान! पढ़ें कौन ला सकता है सुनामी...

छात्रों का कहना है कि आज कुमाऊं विश्वविद्यालय की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि विश्वविद्यालय के छात्र अपने ही कुलसचिव से मिलने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। छात्रों ने इस घटनाक्रम पर गहरी चिंता जताई और इसे छात्र हितों की अनदेखी करार दिया।

छात्र संगठनों के नेताओं ने इस घटना के विरोध में आंदोलन की धमकी भी दी है यहा तक की छात्र नेता अभिषेक ने विश्वविद्यालय की तुलना पुलिस स्टेशन से कर दी उन्होनें कहा है कि जब तक प्रशासन इस मुद्दे पर गंभीरता से नहीं विचार करता, तब तक वे अपनी आवाज उठाते रहेंगे।

कुलसचिव से मिलने की कोशिश को विफल करने के इस कदम ने विश्वविद्यालय प्रशासन की नीतियों पर सवाल उठाए हैं। छात्रों का कहना है कि अगर इस तरह की स्थिति बनी रही, तो शिक्षा का माहौल और छात्रों की भागीदारी प्रभावित हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं कोतवाली के समीप युवती से छेड़छाड़ , परिजनों ने पकड़ कर पीटा....

इस दौरान छात्रनेता अभिषेक कुमार, आशीष कबडवाल,यतिन पान्डे, इशिका मेहता, उमाशंकर तिवारी,भाष्कर जोशी, वैष्णवी, कमलेश आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें