Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

पर्यटक की कार खाई में गिरी एक की मौत 9 घायल! पढ़ें किसने दिखाया साहस…

Ad
खबर शेयर करें -

नैनीताल। आज यहां अपने परिवार को घुमाने नैनीताल लेकर आए एक कारोबारी की कार खाई में गिर गई जिसमें उसकी मृत्यु हो गई है। समाचार के अनुसार उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित सुभाषनगर फतेहगंज के हनुमान मंदिर निवासी विशाल जायसवाल अपने परिवार के साथ घूमने के लिए नैनीताल आए थे।

वापस लौटते समय उनकी कार पहाड़ी से गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना के बाद खाई से घायलों की चीख-पुकार की आवाजें आने लगीं। बरेली के प्रेमनगर के रहने वाले जुनैद अली उर्फ लकी शाह अपने परिवार के साथ घूमने नैनीताल जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: रेड अलर्ट के चलते बुधवार 6 अगस्त को नैनीताल जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित ...

यह हादसा देखकर फौरन उन्होंने अपनी गाड़ी साइड में लगाई और पुलिस को सूचित किया। इसके बाद खाई में उतरकर घायलों को दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस के सहयोग से घायलों को हल्द्वानी के ब्रजलाल अस्पताल लेकर पहुंचे और उन्हें भर्ती कराया।

हादसे का शिकार हुई गाड़ी में दस लोग सवार थे। इसमें विशाल जायसवाल की मौत हो गई। वहीं, विशाल के नाना गुलाब जायसवाल, नानी गीता देवी, मां साधना जायसवाल, मौसी गुड्डी जायसवाल, बहन निधी, आयशी, मामा राजेंद्र जायसवाल के अलावा बच्चे अनोखी, संस्कार और समरिती भी सवार थे।

हादसे में सभी घायल हुए हैं। अस्पताल में भी जुनैद अली घायल बच्चों को सीने से लगाए रहे। जुनैद अली बताते हैं कि हादसे ने उन्हें झकझोर दिया। हादसे में घायल विशाल जायसवाल को नहीं बचाया जा सके। बाकी घायलों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए आरक्षण हुआ तय! पढ़ें चुनाव अपडेट...
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें