

काशी। उत्तर प्रदेश की राजनीति पूरे देश में अपनी अलग छाप छोड़ने के लिए मशहूर है उत्तर प्रदेश देश की राजनीति में अपना अलग प्रभाव रखता है इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार और उसके मुखिया जो कहते हैं उसके दूरगामी परिणाम सामने आए हैं!
बात करें पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह सरकार की! उनके शासन में जो हुआ उसी का परिणाम है कि हिंदू समाज को भगवान राम मंदिर मिल गया! इस मंदिर के लिए अनेकों कारसेवक शहीद हुए हैं कई लापता हो गए थे और कई जेलों में रहने को मजबूर कर दिए थे!
लेकिन समय बदला हिंदू समाज ने मजबूत पैरवी की जिससे भारत के संविधान के तहत चलने वाली न्यायिक प्रक्रिया के तहत मंदिर जनता को मिला!
अब फिर एक नई आहट सुनाई दे रही है उत्तर प्रदेश में बड़ा भूचाल आ सकता है! सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है काशी विश्वनाथ में मूर्तियां स्थापित हैं, त्रिशूल स्थापित है ये त्रिशूल और मूर्तियां स्थापित पहले से हैं मूर्तियां चीख चीख कर गवाही दे रही हैं कि ये मुसलमानों की गलती से हुआ है!
योगी आदित्यनाथ ने ये बयान ऐसे समय में दिया है जब मामला अदालत में है! उन्होंने मुसलमान धर्म के अनुयाई से कहा है ये गलती है इसके लिए मुस्लिम समाज इसे अपनी भूल मान ले और मूर्तियां को न्याय मिले ऐसा प्रयास करे!
इस मंदिर के लिए पूरे देश में एक बार फिर चर्चा शुरू होते दिख रही है! सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद हिंदू समाज में हलचल मचने लगी है ऐसा प्रतीत होता है!
मामला सुलझा लेंगे इस उम्मीद को लेकर योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि मुस्लिम समाज मंदिर को हिंदू समाज की धरोहर स्थल समझ मंदिर को स्वत मुक्त कर दे! मुस्लिम समाज इसे अपनी भूल समझे! सीएम के बयान के बाद राजनीतिक दलों में तूफान आने लगा है!
मामला अदालत में है जिससे इस विषय पर कुछ भी कहना न्यायोचित नहीं लगता! सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल क्या रंग लाती है! हिंदू समाज क्या फिर अयोध्या जैसा करेगा या मुस्लिम समाज प्रेम से इस मन्दिर को छोड़ देता है! न्यायालय में दोनों पक्ष राजीनामा दे दें यह कोशिश भी कुछ होती दिख रही है!
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिस अंदाज में मंदिर का विषय उठाया है उससे लगता है अब काशी विश्वनाथ को भी आजादी मिले इस प्रयास को कितना समर्थन मिलता है और कितना राजनीतिक दल विरोध दर्ज करते हैं ये आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के अंदर देखने को मिलेगा!
कुल मिलाकर सीएम योगी आदित्यनाथ नई पहल कर रहे हैं जिसके परिणाम क्या होंगे ये सब भविष्य के गर्भ में पल रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe to my channel
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: *राज्य की डेमोग्राफी बदलने की साजिश पर सख़्त कार्रवाई होगी*! CM धामी ने महिला समूहों को 17.72 करोड़ रुपये के चेक वितरित कर दी महिला सशक्तिकरण को नई गति! पढ़ें : *सात दिवसीय सहकारिता मेले में क्या कुछ ऐसा कहा कि सीएम की हो रही वाहवाही*…
ब्रेकिंग न्यूज: *उत्तराखंड में SDG Achiever Award 2024–25 के लिए नामांकन शुरू*! *युवाओं और संस्थाओं को मिलेगा सम्मान*! पढ़ें: *किस काम के लिए मिलेगा युवाओं को सम्मान*…
ब्रेकिंग न्यूज: *उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक संपन्न* ! पढ़ें *धामी सरकार ने क्या बढ़ाया*…