

हल्द्वानी। आज यहां पोषण माह के अवसर पर राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय राजपुरा में बाल विकास परियोजना एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बालिकाओं में एनीमिया (खून की कमी) जांच की गई साथ ही शिविर में 70 बालिकाआें में जांच के उपरान्त खून की कमी पाई गई।
खून की कमी दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयरन सिरप एवं ओआरएस का वितरित किया गया। शिविर में बाल विकास परियोजना अधिकारी किरनलता जोशी ने बालिकाओं को पौष्टिक आहार के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा कि हमें संतुलित भोजन लेना चाहिए जिसमें फल, हरी सब्जियां, साबूत दालें का सेवन अधिक से अधिक करना चाहिए तभी हम कुपोषण जैसी बीमारियों की कमी से शरीर को होने वाली हानि से बचा सकते है। शिविर में बालिकाओं को पोषण के प्रति विस्तार से बताया गया।
कैम्प में स्वास्थ्य विभाग के अनिल जोशी ने खून की कमी के लक्षणों के बारे में में बताया और कहा कि संतुलित आहार लेने से हमें कुपोषण जैसी बीमारियों से निजात मिल सकेगी। कैम्प मे प्रधानाचार्य जानकी,पुष्पा विश्वकर्मा, कुसुम टोलिया,सुनीता साही, मंजू आर्या,हेमा आर्या, पुष्पा आर्या, अनिता आर्या के साथ ही विद्यालय की बालिकायें मौजूद रही।


























लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: बेतालघाट गोली कांड मामले में सी ओ और कोतवाल पर गिरी गाज! पढ़ें बेतालघाट अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: गैस की गाड़ी और स्कूटी में भिड़ंत! एक युवक की मौत दूसरा साथी घायल! पढ़ें कहां का है मृतक…
ब्रेकिंग न्यूज: घी त्यार आज! पढ़ें क्यों घी खाना आज है जरूरी…