
पुलिस ने कहा कि दक्षिण कश्मीर में शनिवार को एक ऑफ ड्यूटी सीआरपीएफ जवान की हत्या करने वाले एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि अपराध को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई पिस्तौल को संदिग्ध के पास से बरामद कर मामला दर्ज कर लिया गया है।
आईजीपी कश्मीर ने कहा कि अपराध के दौरान आतंकवादी के साथ गए एक ओवरग्राउंड वर्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर आबिद रमजान शेख के निर्देश पर आतंकी अपराध को अंजाम दिया गया था

उल्लेखनीय है कि आतंकवादियों ने शनिवार शाम को सीआरपीएफ जवान मुख्तार अहमद की शोपियां के चेक चोटीपुरा इलाके स्थित उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। आईजीपी ने ट्वीट किया, ”हमने सीआरपीएफ जवान के हत्यारे को गिरफ्तार किया है। अपराध में इस्तेमाल हथियार (पिस्तौल) उसकी निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है। एक ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) जो आतंकवाद के इस अपराध में उसका साथ दे रहा था, उसे भी गिरफ्तार किया गया है।”










More Stories
Breking news: कैंची धाम में सजा आस्था का दरबार! प्रशासन की सुंदर व्यवस्था देख श्रद्धालु हुए गदगद! पढ़ें कैंची धाम आए लोग क्या बोले…
ब्रेकिंग न्यूज: हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर सीएम और राज्यपाल ने गहरा दुःख व्यक्त किया! पढ़ें उत्तराखंड समाचार…
ब्रेकिंग न्यूज: गौरी कुंड में क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर! दो साल के बच्चे सहित 6 लोगों की मौत का समाचार