पुलिस ने कहा कि दक्षिण कश्मीर में शनिवार को एक ऑफ ड्यूटी सीआरपीएफ जवान की हत्या करने वाले एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि अपराध को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई पिस्तौल को संदिग्ध के पास से बरामद कर मामला दर्ज कर लिया गया है।
आईजीपी कश्मीर ने कहा कि अपराध के दौरान आतंकवादी के साथ गए एक ओवरग्राउंड वर्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर आबिद रमजान शेख के निर्देश पर आतंकी अपराध को अंजाम दिया गया था

उल्लेखनीय है कि आतंकवादियों ने शनिवार शाम को सीआरपीएफ जवान मुख्तार अहमद की शोपियां के चेक चोटीपुरा इलाके स्थित उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। आईजीपी ने ट्वीट किया, ”हमने सीआरपीएफ जवान के हत्यारे को गिरफ्तार किया है। अपराध में इस्तेमाल हथियार (पिस्तौल) उसकी निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है। एक ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) जो आतंकवाद के इस अपराध में उसका साथ दे रहा था, उसे भी गिरफ्तार किया गया है।”




More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: नैनीताल जनपद की पहाड़ियां आज आग से नहीं झुलसी! पढ़ें क्या कहता है वन विभाग…
ब्रेकिंग न्यूज: सीएम पुष्कर धामी दिखाएंगे तिरंगा यात्रा को हरी झंड़ी! पढ़ें ऑपरेशन सिंदूर के बाद तिरंगा यात्रा अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: कैंची धाम बाईपास के लिये वन भूमि प्रस्ताव को मिली सैद्धांतिक स्वीकृति! पढ़ें सीएम पुष्कर धामी ने क्या कहा…