हल्द्वानी। सीएम के कार्यक्रम से वापस घर जा रहे होमगार्ड की मार्ग दुर्घटना में मृत्यु हो गई। समाचार के अनुसार 30.11.2023 को होम गार्ड 1920 दीपक पनेरू, 1926 मदन चंद्र, ग्रामीण प्लाटून धारी, हाल तैनाती थाना खनस्युं, जो *दुर्घटना एवम प्राकृतिक आपदा के समय खोज एवम बचाव दल संबंधी मैपिंग एप* के एकदिवसीय कार्यशाला हेतु नगर निगम कार्यालय हल्द्वानी में गए थे।
समय रात्रि करीब 9 बजे होम गार्ड मदन चंद्र के बसौतिया पुल के पास घायल अवस्था में मिलने की सूचना पर थाना खनस्युं से पुलिस बल मौके पर पहुंचा, जहा घायल होम गार्ड मदान चंद्र एवम स्थानीय कुछ निवासियों की मदद से होम गार्ड दीपक पनेरू की नीचे खाई में खोजबीन की गई।
काफी खोजबीन के बाद करीब 200 मीटर गहरी खाई में गौला नदी में पानी एवम पत्थरों में होम गार्ड दीपक पनेरू गंभीर रूप से चोटिल मिला, जिसे रेस्क्यू कर उपर सड़क पर लाकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओखलकांडा भिजवाया गया, जहा डाक्टर द्वारा होम गार्ड दीपक पनेरू मृत घोषित किया गया।
घायल होम गार्ड मोहन चंद्र को उच्च उपचार हेतु हायर सेंटर रेफर किया गया। प्रात पंचायतनामा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी ।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…