Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

खेल महाकुंभ में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम! पढ़ें जिला स्तरीय खेल महाकुंभ की अपडेट…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । आज महाकुंभ के दूसरे दिन मिनी स्टेडियम, हल्द्वानी में जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ 2023 के द्वितीय दिवस प्रतियोगिता के बारे में जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी ने बताया कि कराटे प्रतियोगिताओं में खिलाडियों ने प्रतिभाग किया।

जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिताओं अण्डर -17 बालक (50 कि0ग्रा0) वर्ग में अमन जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार हर्षवर्ध आर्या , द्वितीय तथा प्रसून काण्डपाल एवं मनीष सिंह बिष्ट तृतीय स्थान पर रहे।

(55 कि0ग्रा0) वर्ग में आयुष्मान सिंह रावत प्रथम, लक्की नेगी द्वितीय तथा जीत पाण्डे एवं जतिन आर्या तृतीय, (61 कि0ग्रा0) वर्ग में आदित्य सिंह गुसांई प्रथम, कनिष्क बिष्ट द्वितीय तथा रोहित कुमार एवं आदित्य श्रीवास्तव तृतीय, (68 कि0ग्रा0) वर्ग में आदित्य बिष्ट प्रथम, यशराज महरा द्वितीय तथा हिमांशु रौतेला एवं काव्य श्रीवास्तव तृतीय, (76 कि0ग्रा0) वर्ग में पीयूष बिष्ट प्रथम तथा दक्ष चन्द्र ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  सब जाग चुनाव बिंदुखत्त उदासी रौ! के हुनि छू समिति पड़ी ठंड! पढ़ें कुमाऊनी भाषा समाचार...

अण्डर -17 बालिका कराटे में (40 कि0ग्रा0) वर्ग में किरन तिवारी प्रथम स्थान पर रही। इसी प्रकार दीया गुप्ता द्वितीय तथा विनम्रता लोहनी एवं मानसी पपने तृतीय, (48 कि0ग्रा0) वर्ग में भूमिका आर्या प्रथम, प्रतिष्ठा जोशी द्वितीय तथा राखी रावत एवं फरूणा लेखरा तृतीय, (53 कि0ग्रा0) वर्ग में फरीन सैफी प्रथम, लक्ष्मी द्वितीय, तथा रीता बिष्ट एवं तनुजा अगरटनिया तृतीय, (59 कि0ग्रा0) वर्ग में कनिका प्रथम तथा भव्या गुसांई द्वितीय, (59 कि0ग्रा0) सौम्या भंडारी प्रथम, ऐंजल सक्सेना द्वितीय तथा वैशाली बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर -19 बालक कराटे में (50 कि0ग्रा0) वर्ग में प्रिंस लेखरा प्रथम एवं भुवराज सिंह खाती ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर...

इसी प्रकार (55 कि0ग्रा0) वर्ग में हर्ष कुमार आर्या प्रथम, सूरज पटवाल द्वितीय, (60 कि0ग्रा0) दिवाकर आर्या प्रथम, (67 कि0ग्रा0) हर्षित जोशी प्रथम तथा मोहित कुमार द्वितीय, (75 कि0ग्रा0) प्रत्यक्ष सिंह मेहरा प्रथम स्थान प्राप्त किया।

अण्डर-19 बालिका (45 कि0ग्रा0) वर्ग में मीनाक्षी प्रथम स्थान पर रही। इसी प्रकार (61 कि0ग्रा0) वर्ग में खुशी पंचवाडी प्रथम तथा (68 किग्रा0) साक्षी जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Ad
Ad
Ad
Ad