हल्द्वानी। दिनाँक 17 दिसंबर को जनपद के 38 परीक्षा केंद्रों में प्रातः 11 से 01 बजे तक लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड हरिद्वार, समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा०) परीक्षा 2023 सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।
इस आशय की जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी परीक्षा /अपरजिलाधिकारी प्रशासन फिंचाराम चौहान ने बताया कि लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड हरिद्वार, समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा०) परीक्षा 2023 भर्ती परीक्षा में जनपद से कुल 38 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 14475 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
उन्होंने बताया कि लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड हरिद्वार, समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा०) परीक्षा 2023 भर्ती में जनपद से 9699 परीक्षार्थी उपस्थित व 4776 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…