बिंदुखत्ता। नैनीताल दुग्ध संघ के चुनाव की तैयारी जोरशोर से चल पड़ी है। खत्ता क्षेत्र से डायरेक्टर पद के लिए प्रत्याशी तैयारी में जुट गए हैं।
राजीवनगर प्रथम दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के अध्यक्ष केशर देवलिया ने डायरेक्टर पद के लिए ताल ठोक दी है।
उन्होंने उत्पादकों से संपर्क करते हुए कहा है कि उनकी जीत खत्ता क्षेत्र की जीत होगी। वह कहते हैं बिंदुखत्ता सहित नजदीक के क्षेत्र के लोगों का दूध संघ को सबसे सस्ता मिलता है उसके बावजूद उत्पादकों को उचित लाभ नहीं मिल पाता जो क्षेत्र के उत्पादकों के साथ अन्याय है।
उन्होंने उत्पादकों से अपील की है कि वह जनहित व क्षेत्र हित में उनको डायरेक्टर पद पर आसीन करें तो वह क्षेत्र के उत्पादकों के लिए संघर्ष करेंगे और उनकी हर समस्या का हल करवाएंगे।

















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)