संपादकीय
जीवन की कलम से…
लोकतंत्र का आ रहा त्यौहार!
देश में कुछ दिनों बाद जल्द ही लोकसभा चुनाव की धूम मचने वाली है और चुनाव आयोग आचार संहिता लागू करेगा!देश की संसद फिर से नए सदस्यों को आमंत्रित करने जा रही है! किसके माथे पर जीत का सेहरा होगा ये तो समय बताएगा लेकिन इतना तय है देश में गीता और रामायण महाभारत काल को मानने वाले लोग एकजुट हुए हैं!भारतीयता को लेकर जो कई धारा बहती थी वह धारा अब एक सूत्र में बंध रही है।भारत में लोकसभा चुनाव की डुगडुगी बजने वाली है सभी राजनीतिक दल अपना अपना परिवार सुधारने में व्यस्त दिख रहे हैं!हर बूथ तक जिस संगठन का वर्चस्व कायम होगा उस संगठन को जीत मिलना तय माना जा रहा है।देश में नया राजनीतिक ध्रुवीकरण हुआ है जिससे धर्म निरपेक्षता का चोला पहने लोग भगदड़ का शिकार होते जा रहे हैं! भाजपा पर राजनीतिक दल आरोप लगाते हैं कि मशीन में उसने गड़बड़ की है लेकिन जब उनको कहीं विधान सभा चुनाव में जीत हासिल होती है तो यही राजनीतिक दल ईवीएम मशीनों को सही मानते हैं!लोकसभा चुनाव सामने हैं ऐसे में भारत की जनता को भी जागना होगा और अपने अधिकार और अपनी तलवार की धार को तेज करते हुए भारत के लोकतंत्र को मजबूत करना होगा!हर देशवासी को मतदान करना होगा जिससे लोकतंत्र को मजबूत किया जा सके।भारत की जनता बिना किसी के बहकावे में आकर अपने दिल की आवाज पर मतदान करे।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…