Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

*लोकतंत्र* का फिर आने वाला है *त्यौहार* पढ़ें संपादक (जीवन जोशी) की कलम से…संपादकीय…

खबर शेयर करें -

संपादकीय

जीवन की कलम से…

लोकतंत्र का आ रहा त्यौहार!

देश में कुछ दिनों बाद जल्द ही लोकसभा चुनाव की धूम मचने वाली है और चुनाव आयोग आचार संहिता लागू करेगा!देश की संसद फिर से नए सदस्यों को आमंत्रित करने जा रही है! किसके माथे पर जीत का सेहरा होगा ये तो समय बताएगा लेकिन इतना तय है देश में गीता और रामायण महाभारत काल को मानने वाले लोग एकजुट हुए हैं!भारतीयता को लेकर जो कई धारा बहती थी वह धारा अब एक सूत्र में बंध रही है।भारत में लोकसभा चुनाव की डुगडुगी बजने वाली है सभी राजनीतिक दल अपना अपना परिवार सुधारने में व्यस्त दिख रहे हैं!हर बूथ तक जिस संगठन का वर्चस्व कायम होगा उस संगठन को जीत मिलना तय माना जा रहा है।देश में नया राजनीतिक ध्रुवीकरण हुआ है जिससे धर्म निरपेक्षता का चोला पहने लोग भगदड़ का शिकार होते जा रहे हैं! भाजपा पर राजनीतिक दल आरोप लगाते हैं कि मशीन में उसने गड़बड़ की है लेकिन जब उनको कहीं विधान सभा चुनाव में जीत हासिल होती है तो यही राजनीतिक दल ईवीएम मशीनों को सही मानते हैं!लोकसभा चुनाव सामने हैं ऐसे में भारत की जनता को भी जागना होगा और अपने अधिकार और अपनी तलवार की धार को तेज करते हुए भारत के लोकतंत्र को मजबूत करना होगा!हर देशवासी को मतदान करना होगा जिससे लोकतंत्र को मजबूत किया जा सके।भारत की जनता बिना किसी के बहकावे में आकर अपने दिल की आवाज पर मतदान करे।

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  सब जाग चुनाव बिंदुखत्त उदासी रौ! के हुनि छू समिति पड़ी ठंड! पढ़ें कुमाऊनी भाषा समाचार...