Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

दस साल में कैसे बदल गया भारत! भाजपा को चार सौ पार का नारा लगाने को किसने दी ऊर्जा! पढ़ें *प्रधान सम्पादक जीवन जोशी* की कलम से…

खबर शेयर करें -

भारत आजादी के बाद पहली बार इधर दस साल में जिस तरह बदल गया उसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की होगी! किसी भी भारतीय राजनीतिक दल को ये उम्मीद नहीं थी की देश की जनता दो धारा में बंट जायेगी!

पीएम नरेंद्र मोदी ने दस साल के शासन में वो कर दिखाया जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी! राम मंदिर के लिए हिन्दू समाज आजादी के बाद से ही लगातार मंदिर बनाने की कांग्रेस या फिर मिली जुली सरकारों से मांग करता रहा लेकिन किसी ने भी हिंदू समाज की आस्था को महत्व नहीं दिया!

पीएम नरेंद्र मोदी सरकार में राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया! जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाना मामूली बात नहीं थी जिसे मोदी सरकार ने लोकतांत्रिक तरीके से हटाया!

कोविड 19 के हमले के दौरान पूरा देश 9.9 बजे एक होकर थाली बजाता है! दीपक जलाकर मोदी के आदेश का पालन करता है तो ये क्या मामूली बात है!

यह भी पढ़ें 👉  बस दुर्घटना पर विधायक डा. मोहन बिष्ट सहित दर्जनों समाजसेवियों ने जताया गहरा दुःख! पढ़ें शोक समाचार...

मोदी सरकार पर आरोप लगाया जाता है कि उसने कुछ पूंजी पतियों को मालामाल कर दिया है! अब मोदी सरकार उसी उद्योग पति को तो महत्व देगी जिसने भाजपा की बुनियाद में पानी डाला उसे सींचा है! हर पार्टी अपने समर्थक का ही सोचती है!

कांग्रेस सहित अन्य दक्षिण पंथी दल आज भाजपा को उखाड़ने को जितना मिलकर जोर लगा रहे हैं काश अपने कार्यकाल में सबको समान रूप से देखते! सबकी भावना का सम्मान करते तो नरेंद्र मोदी सरकार का जन्म तक नहीं होता!

जिनके संसद में दो सदस्य होते थे आज चार सौ का नारा कैसे दे रहे हैं ? किसने दो सदस्य से चार सौ पार का नारा देने के लिए जमीन तैयार की ? कांग्रेस की ओर उसकी सहयोगी पार्टियों ने कभी हिंदू भावना को समझा ही नहीं!

फूट डालो राज करो का नारा धरातल पर साकार किया जाता रहा! जाति धर्म, भाषा के आधार पर लोगों को बांटा दिखाने को आरक्षण का जाल बिछाया गया जिससे भारत की बहुसंख्यक आबादी घुटन में जीने लगी!

यह भी पढ़ें 👉  आधा दर्जन मरे कई जीवन मृत्यु के बीच कर रहे संघर्ष! पढ़ें कहां गिरी बस...

जब बहुसंख्यक समाज ने देखा कि धर्म निरपेक्षता के नाम पर उनके साथ अन्याय हो रहा है तो बहुसंख्यक समुदाय मजबूरी में भाजपा का हो गया!

आज हाल यह है कि पीएम नरेंद्र मोदी गधे को भी टिकट देकर मैदान में छोड़ दें तो वह भी संसद भवन पहुंच सकता है! सोचने का विषय है भारत में इतना बदलाव कैसे आ गया ? लोग बुनियादी समस्या भूल गया हैं!

जय श्री राम का नारा सभी मुद्दों की काट कैसे बन गया ? सभी दल भाजपा के खिलाफ एक होकर चुनाव लड़ रहे हैं देश में चुनाव हो रहे हैं लेकिन क्या भाजपा का विकल्प दिख रहा है ? दूर दूर तक पीएम नरेंद्र मोदी सरकार का विकल्प नहीं दिख रहा है!

क्या कारण है कि देश दस साल में इतना कैसे बदल गया! कुछ तो है कारण जिसके लिए भारत के सभी राजनीतिक दलों को चिंतन करना होगा! कांग्रेस को पश्चाताप करना होगा! कांग्रेस की गलत नीतियों के चलते ही भाजपा को चार सौ पार का नारा लगाने की ऊर्जा मिली है।

Ad
Ad
Ad
Ad