
काठगोदाम । यहां 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महिला मोर्चा जिला नैनीताल द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवारजनों एवं महिला हस्तशिल्पियों के सम्मान हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय भट्ट (सांसद नैनीताल ,उधमसिंह नगर) थे । जिला अध्यक्ष श्रीमती अलका जीना ने उनका स्वागत करते हुए सेनानियों के द्वारा किए गए त्याग को याद किया और कहा कि उनके द्वारा दिए गए बलिदान के फलस्वरूप ही हम स्वतंत्र भारत में सांस ले यहे हैं।
अजय भट्ट ने सेनानियों के द्वारा किए गए बलिदान को याद करते हुए उनका नमन किया ।
कार्यक्रम में आए सेनानियों के परिवारजनों तथा हस्तशिल्पियों को शाॅल भेंट कर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन महामंत्री श्रीमती पूनम जोशी जी एवं श्रीमती प्रगति जैन ने किया।
इस अवसर पर विभिन्न संस्थानों के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।उन्हें पुरस्कार वितरित किए गए। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने स्टाॅल भी लगाए।
इस कार्यक्म को सफल बनाने में जिले के सभी पदाधिकारियों ने भरपूर सहयोग दिया। इस कार्यक्रम में श्रीमती मोहनी पोखरिया . श्रीमती बेला तोलिया, सुश्री भावना मेहरा . श्रीमती कल्पना बोरा, श्रीमती विजय लक्षमी चौहान , श्रीमती सुमित्रा , प्रसाद जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, प्रभारी नवीन भट्ट उपस्थित रहे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी श्रीमती लीला जोशी ने जारी बयान में दी है।
















More Stories
Breking news: *जाओ मोदी से कह देना* कहा और *पति को आंखों के सामने भून डाला* जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में दर्जनों लोग बेकसूर भून डाले! पढ़ें *पहलगाम* अपडेट…
Breking news: तीस लाख का सोना और चार लाख नगदी चोरी होने की सुनार ने दी तहरीर! पुलिस हर पहलू से कर रही जांच…
* ब्रेकिंग न्यूज *बिंदुखत्ता की जनता की ओर से सोनू पाण्डेय ने जताया विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट का आभार; पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र हलचल…