Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

राजीवनगर प्रथम में भंडारे के साथ श्री रामलीला मंचन का हुआ समापन! पढ़ें बिंदुखत्ता समाचार…

खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता। राजीव नगर प्रथम में अयोजित श्री रामलीला मंचन का आज हवन और भंडारे के साथ समापन हो गया। रावण परिवार का पुतला दहन करने के पश्चात राजतिलक का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इसके बाद विशाल भंडारा आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया।

यह भी पढ़ें 👉  बस दुर्घटना पर विधायक डा. मोहन बिष्ट सहित दर्जनों समाजसेवियों ने जताया गहरा दुःख! पढ़ें शोक समाचार...

इसके बाद सभी पात्रों को पारितोषिक वितरण किया गया। कमेटी के प्रबंधक जीवन जोशी की मौजूदगी में भंडारा आयोजित किया गया और पात्रों सहित सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया।

इस वर्ष भंडारे के साथ ही इनाम भी वितरित किया गया जिससे सभी कलाकार प्रसन्न होकर अपने अपने घरों को गए। इस वर्ष रामलीला मंचन में भारी भीड़ देखी गई और सुंदर लीला का मंचन हुआ।

प्रबंधक जीवन जोशी ने बताया इस वर्ष कमेटी ने सभी पात्रों को पारितोषिक वितरण भंडारे के साथ ही वितरित कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  योगी आदित्यनाथ दस दिन में दें सीएम पद से इस्तीफा! वरना उड़ा देंगे! पढ़ें कहां से आई धमकी...

भंडारे में भारी भीड़ उमड़ पड़ी जिससे दिन भर रामलीला मैदान में चहल पहल देखी गई। कमेटी के पदाधिकारियों में चंचल सिंह कोरंगा, रणजीत सिंह गड़िया, बलवंत बिष्ट, सुरेश दानू, किशन पाण्डेय, हरीश दानू, जीवन खर्कवाल, हरीश गुर्रानी, पूरन बिष्ट, प्रेम सिंह, त्रिलोक सिंह बोरा, धन सिंह गड़िया, मोहित जोशी, मनोज पंत, गोविन्द गडिया, विनोद बिष्ट, प्रकाश जोशी, दीपक जोशी, चंद्रमणि मेलकानी, दीपक मेलकानी, कैलाश जोशी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Ad
Ad
Ad
Ad