
लालकुआं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पराजित करने वाले विधायक डा मोहन बिष्ट को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की मांग उठने लगी है।
यहां दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति में आजकल दीपावली बोनस दिया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बतौर पहुंच रहे विधायक डा मोहन बिष्ट का हर समिति में जोरदार स्वागत हो रहा है।
सामाजिक कार्यकर्ता और राजीव नगर दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के अध्यक्ष केशर देवलिया ने जारी बयान में कहा है कि हरीश रावत जैसे दिग्गज को पराजित करने वाले विधायक डा मोहन बिष्ट को सरकार ने कैबिनेट मंत्री बनाना चाहिए।
उन्होंने कहा लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की जनता ने हरीश रावत को पराजित किया और डा मोहन बिष्ट को विधायक इसलिए बनाया था कि वह मंत्री बनकर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगे लेकिन अब तक डा मोहन बिष्ट को कैबिनेट मंत्री नहीं बनाया गया जिससे जनता में तरह तरह की चर्चा होती है।
इसके अलावा कई सामाजिक कार्यकर्ता भी डा मोहन बिष्ट को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की मांग करने लगे हैं।
















More Stories
लालकुआं:- शेयर मार्केट में डूबे करोड़ो, युवक ने मौत को लगा लिया गले …
*ब्रेकिंग न्यूज*रोड घेरने वालों को चेतावनी! पढ़ें कितने वाहन किए सीज…
“ब्रेकिंग न्यूज* अपने प्रिय साथी की याद में बिंदुखत्ता पहुंचे कई रंगकर्मी! पढ़ें लोक गायक स्वर्गीय प्रहलाद मेहरा की प्रथम पुण्य तिथि अपडेट…