हल्द्वानी । नोडल अधिकारी कार्मिक/अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार नागर स्थानीय निकाय निर्वाचन के सफल सम्पादनार्थ मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन साफ्टवेयर के माध्यम से गुरूवार 9 जनवरी को प्रातः 11 बजे से जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में होगा।
उन्होने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि द्वितीय रेण्डमाईजेशन में ससमय प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
More Stories
निर्दल प्रत्याशी बने मुसीबत का सबब! पढ़ें लालकुआं अपडेट…
निकाय निर्वाचन से जुडे सभी कर्मचारी तटस्थ होकर कार्य करें और कार्याेें का दायित्व पूर्वक निर्वहन करना सुनिश्चित करें! 573 पोलिंग अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण! पढ़ें : निकाय चुनाव की अपडेट *दूरगामी नयन* के साथ
डा. अस्मिता मिश्रा का प्रचार हुआ तेज! पढ़ें क्या बोले रामबाबू मिश्रा…