
लालकुआं। भाजपा प्रत्याशियों को विजई बनाने के लिए आज भाजपा ने लालकुआं में विशाल रोड शो किया और सांसद अजय भट्ट तथा विधायक डा मोहन बिष्ट ने चेयरमैन प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित को भारी मतों से विजई बनाने की आम जनता से अपील की।
भाजपा नेता लालकुआं में सरदार गुरदीप सिंह के आवास पर एकत्र हुए और उसके बाद सांसद अजय भट्ट तथा विधायक डा मोहन बिष्ट के नेतृत्व में विशाल रोड शो किया गया।
इस अवसर पर जनसभा और प्रेस वार्ता भी आयोजित की गई। सांसद अजय भट्ट ने कहा लालकुआं की महान जनता ने जिस तरह सांसद और विधायक को कमल के फूल का बटन दबाकर विजई बनाया उसी तरह नगर के विकास के लिए चेयरमैन प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित को भी भारी मतों से विजई बनाएगी।
इस दौरान महिलाओं की भी संख्या भी ठीक थी जिससे लगने लगा है कि भाजपा का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है।



















More Stories
Breking news: बिंदुखत्ता राजस्व ग्राम अधिसूचना का मामला विधानसभा में उठाने की मांग! पढ़ें किससे मिलने को बनी सहमति…
डा. मोहन बिष्ट बन सकते हैं मंत्री! पढ़ें ताजी हलचल…
कुंभ मेले में स्नान को जा रहे 18 लोगों की भगदड़ में मौत! पढ़ें दिल्ली अपडेट…