
लालकुआं। भाजपा प्रत्याशियों को विजई बनाने के लिए आज भाजपा ने लालकुआं में विशाल रोड शो किया और सांसद अजय भट्ट तथा विधायक डा मोहन बिष्ट ने चेयरमैन प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित को भारी मतों से विजई बनाने की आम जनता से अपील की।
भाजपा नेता लालकुआं में सरदार गुरदीप सिंह के आवास पर एकत्र हुए और उसके बाद सांसद अजय भट्ट तथा विधायक डा मोहन बिष्ट के नेतृत्व में विशाल रोड शो किया गया।
इस अवसर पर जनसभा और प्रेस वार्ता भी आयोजित की गई। सांसद अजय भट्ट ने कहा लालकुआं की महान जनता ने जिस तरह सांसद और विधायक को कमल के फूल का बटन दबाकर विजई बनाया उसी तरह नगर के विकास के लिए चेयरमैन प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित को भी भारी मतों से विजई बनाएगी।
इस दौरान महिलाओं की भी संख्या भी ठीक थी जिससे लगने लगा है कि भाजपा का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है।
















More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज* बैठक स्थल में सांसद को मिली शराब की बोतल, सिगरेट और भी बहुत कुछ! पढ़ें हाल = ए सरकारी गेस्ट हाउस…
* ब्रेकिंग न्यूज * जल जीवन मिशन में भारी भ्रष्टाचार! पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अजय भट्ट ने लिखा कमिश्नर को पत्र और दिए जांच कर कार्यवाही के निर्देश! पढ़ें भ्रष्टाचार पर अजय भट्ट का प्रहार..
* ब्रेकिंग न्यूज * वनाधिकार समितियों का हुआ एक दिवसीय सम्मेलन! पढ़ें क्या दी चेतावनी…