हल्द्वानी/भीमताल। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की एडिप (दिव्यांगजनों हेतु) राष्ट्रीय व्योश्री 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग समाज कल्याण विभाग के सहयोग से सहायक उपकरणों हेतु परीक्षण शिविर/चिन्हांकन किये जाने हेतु शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे ने बताया कि राजकीय औद्योगिक आस्थान बरेली रोड हल्द्वानी में 6 फरवरी 2025, रामलीला मैदान कालाढूगी मे 7 फरवरी तथा रामलीला मैदान भवाली में 8 फरवरी 2025 को प्रातः 11 बजे से शिविर का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि शिविर में आने वाले व्यक्तियों को एडिप एवं व्योश्री योजनान्तर्गत परीक्षण/चिन्हांकन हेतु आधार कार्ड की छायाप्रति, दिव्यांगजन अपना यूडीआईडी कार्ड की छायाप्रति, क्षेत्रीय पार्षद अथवा ग्राम प्रधान से 15000/रूपये (पन्द्रह हजार रूपये) का मासिक प्रमाण पत्र एवं मोबाइल नम्बर लाना आवश्यक होगा।
उन्होंने बताया शिविर में बृद्वजनों एवं दिव्यांगजनो को एडिप व राष्ट्रीय व्योश्री योजनान्तर्गत कृत्रित अंग व्हील चियर्स,बैसाखी, वॉकर, कान की मशीन,वॉकिंग स्टिक,ट्राईपोड,व्हील चियर्स, कमोड, फुट केयर किट, चेयर/स्टूल कमोड, सहित सरवाइकल कॉलर, स्पाइनल स्पोर्ट आदि का परीक्षण/चिन्हांकन किया जायेगा। इसके पश्चात चिन्हांकित किये गये लाभार्थियों को सहायक उपकरणों का एलिम्को द्वारा शिविर के माध्यम से निशुल्क वितरण किया जायेगा।
उन्हांेने कहा कि अधिक जानकारी के लिए जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र हल्द्वानी के दूरभाष नम्बर 05946-250220 अथवा मोबाइल नम्बर 8439391331 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
More Stories
शोर थमा! कल होगा दिल्ली के सिंहासन का चुनाव! पढ़ें प्रधान संपादक*जीवन जोशी* की नजर…
पाण्डे नवाड़ में राजकीय नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र का संचालन प्रारंभ हो गया ! पढ़ें सीएम पुष्कर धामी की पहल…
मिशन चिरंजीवी भारत के तहत लगा स्वास्थ शिविर! पढ़ें किसने किया उद्घाटन…