
बिंदुखत्ता: सात माह से लंबित राजस्व ग्राम की अधिसूचना जारी करवाने की मांग पर काररोड, बिंदुखत्ता में एक मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में वन अधिकार समिति और पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया।
इस दौरान कैलाश जोशी के प्रस्ताव पर विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट द्वारा राजस्व ग्राम की अधिसूचना के मामले को विधानसभा में उठावाने पर सभी ने सहमति जताई और निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही एक बैठक कर विधायक से निवेदन किया जाएगा।
श्याम सिंह रावत ने इस मुद्दे को विधानसभा में प्रश्न के रूप में उठवाने के लिए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से भी मिलने का सुझाव दिया।
बैठक में सचिव भुवन भट्ट ने वन अधिकार अधिनियम (FRA) के अंतर्गत राजस्व ग्राम के संयुक्त दावे के बाद भूमि पर मालिकाना अधिकार हेतु व्यक्तिगत दावों की प्रक्रिया प्रारंभ करने का सुझाव दिया, जिससे कि लोगों को भूमि पर अधिकार पत्र मिल सके।
उमेश भट्ट और बसंत पांडेय ने सचिवालय गए शिष्टमंडल की राजस्व सचिवों से हुई वार्ता का विवरण साझा किया।
बैठक में जनजागरूकता हेतु FRA पर एक बड़ा राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित कराने का निर्णय लिया। जिसमें वर्तमान एवं पूर्व विधायक एवं सांसद सहित उच्च अधिकारियों एवं अन्य प्रदेशों में FRA पर कार्य कर रहे समाजसेवियों को भी आमंत्रित करने पर सहमति बनी।
बैठक में चंचल कोरंगा, भुवन भट्ट, हीरा सिंह, रमेश गोस्वामी, श्याम सिंह, उमेश भट्ट, नंदन बोरा, गोविंद बोरा, बसंत पांडेय, पूरन बोरा, कमल जोशी, कमल पांडेय, गणेश कांडपाल, बल्लू बिष्ट, रणजीत गाड़िया, कैलाश जोशी, पुनीत भाकुनी, जीवन जोशी, दीपक नेगी, महेश फुलारा, पवन बिष्ट, हरीश भट्ट, त्रिलोक दानू, किशन गिरी, केशर गड़िया, जगत सिंह, पुष्कर सिंह और राम सिंह सहित दर्जनों पूर्व सैनिक और ग्रामवासी उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता चंचल सिंह कोरंगा ने की, जबकि संचालन सचिव भुवन भट्ट ने किया। इस दौरान वन अधिकार समिति बागजाला के अध्यक्ष कुंदन सिंह भी मौजूद रहे।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: सिडकुल से घर आ रहे युवक की आवारा जानवर से टकराकर मौत! बिंदुखत्ता में शोक की लहर…
ब्रेकिंग न्यूज: बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के जन्म दिन से पहले हुआ हादसा और एक भक्त की गई जान कई घायल! पढ़ें दुखद समाचार…
बिग ब्रेकिंग न्यूज़: *पीएम नरेंद्र मोदी को उनके “प्रतिष्ठित राजनेता और प्रभावशाली वैश्विक नेतृत्व” के लिए ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया गया*! पढ़ें पांच देशों की यात्रा का पहला पड़ाव…