मेरठ। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता खुलेआम गुंडा गर्दी पर उतारू हो गए हैं जिसका उदाहरण सोमवार को देखने को मिला।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक धरना प्रदर्शन के दौरान अपर जिलाधिकारी (ADM) के साथ कथित धक्का-मुक्की और अभद्रता का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पुलिस ने समाजवादी पार्टी (सपा) के जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी समेत 53 कार्यकर्ताओं पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों की पहचान वीडियो फुटेज के आधार पर की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। क्या है पूरा मामला? घटना सोमवार को मेरठ के कलेक्ट्रेट परिसर में हुई, जब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दलित की बारात पर हुए हमले के विरोध में धरना प्रदर्शन किया था।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच तनातनी हो गई। आरोप है कि इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने ADM के साथ धक्का-मुक्की की और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।















More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: विकास खंडों में 22 मार्च तक यह विशेष अभियान चलेगा! पढ़ें पंचायत चुनाव तैयारी…
ब्रेकिंग न्यूज: अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली राहत! पढ़ें बड़ी खबर…
वन देवी मंदिर में श्रीमद भागवत कथा सुनने उमड़ रही भीड़! पढ़ें बिंदुखत्ता अपडेट…