
कोटद्वार। उत्तराखंड में दो साल तक सुनवाई के बाद अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में कोटद्वार स्थित अपर जिला एवं सत्र न्यायालय (एडीजे कोर्ट) में सोमवार 19 मई को सुनवाई पूरी हो गई है। अब फैसले का इंतजार है।
अदालत 30 मई को मामले में फैसला सुना सकती है। इस बहुचर्चित हत्याकांड में अदालत के फैसले पर उत्तराखंड के साथ ही देश के लोगों की निगाहें टिकी हैं। .सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान अभियोजन के अधिवक्ता विशेष लोक अभियोजक अवनीश नेगी ने बचाव पक्ष की बहस का जवाब दिया।
उन्होंने अदालत में जवाब देते हुए कहा कि अभियोजन पक्ष ने इस मामले की बखूबी साबित किया है। उन्होंने तीनों हत्यारोपियों को कठोरतम सजा देने की मांग की।
अदालत ने दोनों पक्षों की बहस व दलीलें सुनने के बाद फैसला सुनाने के लिए 30 मई की तिथि निर्धारित कर दी है।
न्याय की मांग को लेकर कोटद्वार में फिर प्रदर्शन सोमवार को अदालत में सुनवाई के दौरान तीनों हत्यारोपी पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर व अंकित गुप्ता संबंधित जनपदों की जेलों से अदालत में हाजिर हुए। बताते चलें कि 28 मार्च, 2023 से अंकिता हत्याकांड मामले की सुनवाई कोटद्वार स्थित एडीजे कोर्ट में शुरू हुई थी।
करीब दो साल तक चले ट्रायल में अभियोजन पक्ष की ओर से विवेचक समेत 47 गवाह अदालत में परीक्षित कराए गए। अंकिता भंडारी की हत्या 18 सितंबर 2022 को हुई थी।
बताते चलें अंकिता वनंतरा रिज़ॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती थीं, जहां उनके साथ कथित तौर पर बलात्कार हुआ और बाद में उनकी हत्या कर दी गई।
अंकिता का शव 24 सितंबर 2022 को उत्तराखंड पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल द्वारा बरामद किया गया था।














More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: आशा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: भीमताल झील में डेल्टा दिखने से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग चिंतित! पढ़ें किसने उठाई सफाई की मांग…
ब्रेकिंग न्यूज: 16वें वित्त आयोग की टीम आज चाफी एवं अलचोना का करेगी दौरा! पढ़ें भीमताल अपडेट…