

लालकुआं। नगर के सबसे व्यस्ततम चौराहे कोतवाली चौराहे पर शाम के समय एवं वाहनों एवं राहगीरों की भारी भीड़ लग जाती है, ऐसे में शनिवार को साप्ताहिक हाट बाजार लगने के दौरान भारी भीड़ के बीच कोतवाली चौराहे पर नशे में धुत एक युवक बीच सड़क पर लेट कर हंगामा करने लगा
, जिसने 10 मिनट तक यातायात पूरी तरह रोक दिया। उसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी उसे उठाकर कोतवाली के अंदर ले गए, जहां पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम नैन सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी मुंडा पांडे मुरादाबाद बताया, बहुत ही कम बोल रहे उक्त युवक ने पुलिस को बताया कि लालकुआं नगर में बन रहे एक भवन के निर्माण का कार्य करने वह यहां आया है। समाचार जारी होने तक उक्त युवक से पूछताछ चल रही थी।




More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: जंगल बकरी चराने गए ग्वाले पर गिरा देवदार! मौत से परिवार में मचा कोहराम! पढ़ें उत्तरकाशी अपडेट…
बिंदुखत्ता:- ओवरलोडिंग की समस्या से व्यापारियों सहित ग्रामीणों को मिलेगा छुटकारा ,ट्रांसफॉर्मर हुए अपग्रेड …
लालकुआँ:-गौला नदी में आया पानी का तेज प्रवाह….. इंद्रानगर गेट में कई गाड़ियां डूबी… देंखे VIDEO