Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: कमिश्नर दीपक रावत ने लिया संज्ञान! एस डी एम पहुंचे भीमताल! पढ़ें किसने उठाया मामला…

खबर शेयर करें -

भीमताल। नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी ने हाल में मीडिया के माध्यम से सीवर संबंधित अव्यवस्थाओं के सुधार हेतु आवाज उठाई थी, जिस पर मुख्यमंत्री सचिव/ कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत द्वारा मामले को संज्ञान लिया गया और नैनीताल एसडीएम को मौके पर जांच के आदेश हुए।

भीमताल ओल्ड प्रोसेस सीवर सिस्टम के चलते आए दिन नगर अंतर्गत सीवर लीकेज, बदबू उठने एवं गंदगी फैलने का मामला दिखाई देता है, घटीगाड़ मैंन सीवर पंप, झील किनारे के पंप का शहर मे लाइट चले जाने पर बदबू से और बुरा हाल है।

नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी 2016-17 से नैनीताल की तर्ज पर भीमताल नगर का सीवर स्ट्रक्चर तैयार करने, निर्मित पंपों को आधुनिक तकनीकी से जोड़ने और नगर के छूटे भाग को सीवर से जोड़ने, शहर में 24 घंटे मशीन बड़ी गाड़ी खड़ी करने की मांग कर रहे हैं जिस पर विभाग द्वारा 2 करोड़ का पहला स्टीमेट शासन मे भेजा गया जो पास नहीं हुआ फिर विभाग ने 1 करोड़ का भेजा जो शासन में धन आवंटन हेतु लंबित पड़ा है l

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: स्वच्छ भारत अभियान में लालकुआं नगर पंचायत सम्मानित! पढ़ें किसने किया सम्मानित...

हाल में झील किनारे सीवर पंप से बदबू उठने का मामला बृजवासी द्वारा उठाया गया जिसका मुख्यमंत्री सचिव/ कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत द्वारा संज्ञान लिया गया और मौके पर जांच के निर्देश नैनीताल उप जिलाधिकारी को दिए गए।

जिसके उपरांत आज एसडीएम नवाजिश खलीक ने स्वयं झील किनारे मौके पर आकर सीवर पंपों का जायजा लिया और जल संस्थान एवं जल निगम के अधिकारियों से जांच पड़ताल की जिस पर अधिकारियों ने अपनी-अपनी रिपोर्ट एसडीएम को दी।

जांच में पता चला कि सिस्टम ‘ओल्ड प्रोसेसिंग’ का होने के कारण सीवर की अव्यवस्था बनी हुई है, जिस कारण विभाग भी व्यवस्था सम्भालने में नाकाम हो रहा है, साथ ही शहर में लाइट जाने पर जनलेटर पंपों पर न होने से भी बदबू उठने का कारण बन रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज़: केंद्रीय गृहमंत्री/भाजपा के फायर ब्रांड नेता अमित शाह के रुद्रपुर आगमन को लेकर हो रही तैयारी! पढ़ें वीआईपी अपडेट...

एसडीएम ने दोनों विभागीय अधिकारियों से दुबारा पूरे शहर की सटीक रिपोर्ट तैयार कर, स्टीमेट शासन में भेजने की बाद कहीं साथ ही इसकी रिपोर्ट फाइल उप-जिलाधिकारी कार्यालय भेजने के निर्देश दिए।

इसके अलावा विभागीय अधिकारियों को झाड़ लगाते हुए एसडीएम ने कहाँ कि झील, सड़क पर सीवर न फैले इसका दोनों विभाग के कर्मचारी विशेष ध्यान दे l

मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी ने एसडीएम से नैनीताल की तर्ज पर ही भीमताल शहर का अध्ययन कर सीवर स्ट्रक्चर तैयार कर सीवर संबंधित समस्याओं पर पूर्णतः सुधार करने की माँग की।

जिस पर एसडीएम ने बृजवासी को आश्वासन दिया कि जल्द ही शासन को रिपोर्ट भेज इस पर काम किया जाएगा। इस मौके पर पूरन बृजवासी, रविंद्र डोबाल, संजय कुमार, गौरव पांडे, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद थे l

Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें