पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भगवंत मान के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा. राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित नवनिर्वाचित विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाएंगे. इससे पहले भगवंत मान ने 16 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
आम आदमी पार्टी के सूत्रों की मानें तो भगवंत मान को आलाकमान ने अपनी कैबिनेट तय करने की छूट दी है. सूत्रों का कहना है कि मान वरिष्ठ विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल करने के इच्छुक हैं. आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी राघव चड्ढा ने भी संकेत दिया है कि कैबिनेट मंत्रियों का चयन मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है.
आम आदमी पार्टी के सूत्रों की मानें तो भगवंत मान को आलाकमान ने अपनी कैबिनेट तय करने की छूट दी है. सूत्रों का कहना है कि मान वरिष्ठ विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल करने के इच्छुक हैं. आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी राघव चड्ढा ने भी संकेत दिया है कि कैबिनेट मंत्रियों का चयन मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है.
प्रचार के दौरान पंजाब के लोगों से किए गए वादे के मुताबिक, हिंदू और दलित समुदाय से एक-एक उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा. पूर्व नेता प्रतिपक्ष और एक प्रमुख दलित चेहरे हरपाल सिंह चीमा का डिप्टी सीएम पद के लिए सबसे आगे हैं. चीमा दूसरी बार दिर्बा से विधायक चुने गए हैं और बादल व कैप्टन अमरिंदर सिंह के अत्यधिक आलोचक रहे हैं.
भगवंत कैबिनेट में इन नामों की भी चर्चा
हरपाल सिंह चीमा के अलावा आम आदमी पार्टी के जिन नेताओं के नाम मंत्री पद के लिए चर्चा में हैं, उनमें कुलतार सिंह सांडवा, अमन अरोड़ा, गुरमीत सिंह मीत हेयर, जयकिशन सिंह रोडी के अलावा अन्य शामिल हैं.
सूत्रों का कहना है कि कुल 11 में से तीन महिला विधायक कैबिनेट का हिस्सा होंगी. तलवंडी साबो विधायक बलजिंदर कौर और नवजोत सिंह सिद्धू को हराने वाली पहली बार की जीवन ज्योत कौर को कैबिनेट मंत्री बनाया जा रहा है, वहीं जगराओं से विधायक सरबजीत कौर मानुके को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है
.भगवंत मान वरिष्ठ विधायकों के अलावा, चुनाव में उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर कुछ पहली बार के विधायकों को भी शामिल कर सकते हैं. इन चेहरों में जीवन ज्योति कौर शामिल हैं जिन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे नवजोत सिद्धू को हराया. साथ ही कुंवर विजय प्रताप सिंह और गुरमीत सिंह खुदियां जिन्होंने प्रकाश सिंह बादल, लाभ सिंह उगोके को पराजित किया.
जाति समीकरणों और वरिष्ठता के अलावा कैबिनेट एक क्षेत्रीय संतुलन को भी दर्शाएगा. मालवा, माझा और दोआबा क्षेत्रों के कैबिनेट मंत्री होंगे. मालवा बेल्ट को अन्य क्षेत्रों की तुलना में अधिक मंत्री मिल सकते हैं क्योंकि पार्टी ने यहां की कुल 69 में से 66 सीटों पर जीत हासिल की है.
गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को प्रचंड जीत मिली है. 117 सीटों वाले पंजाब में आप ने 92 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस को 18, अकाली दल को 3 और बीजेपी को 2 सीटों पर जीत मिली. आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस बार भगवंत मान के चेहरे पर चुनाव लड़ा था.
More Stories
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…
लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम…