Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

पंजाब: शनिवार को CM भगवंत मान की कैबिनेट का शपथ ग्रहण, संभावित मंत्रियों की लिस्ट देखें

खबर शेयर करें -

पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भगवंत मान के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा. राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित नवनिर्वाचित विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाएंगे. इससे पहले भगवंत मान ने 16 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

आम आदमी पार्टी के सूत्रों की मानें तो भगवंत मान को आलाकमान ने अपनी कैबिनेट तय करने की छूट दी है. सूत्रों का कहना है कि मान वरिष्ठ विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल करने के इच्छुक हैं. आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी राघव चड्ढा ने भी संकेत दिया है कि कैबिनेट मंत्रियों का चयन मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है.

आम आदमी पार्टी के सूत्रों की मानें तो भगवंत मान को आलाकमान ने अपनी कैबिनेट तय करने की छूट दी है. सूत्रों का कहना है कि मान वरिष्ठ विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल करने के इच्छुक हैं. आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी राघव चड्ढा ने भी संकेत दिया है कि कैबिनेट मंत्रियों का चयन मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है.

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग न्यूज़: *पीएम नरेंद्र मोदी को उनके “प्रतिष्ठित राजनेता और प्रभावशाली वैश्विक नेतृत्व” के लिए ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया गया*! पढ़ें पांच देशों की यात्रा का पहला पड़ाव...

प्रचार के दौरान पंजाब के लोगों से किए गए वादे के मुताबिक, हिंदू और दलित समुदाय से एक-एक उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा. पूर्व नेता प्रतिपक्ष और एक प्रमुख दलित चेहरे हरपाल सिंह चीमा का डिप्टी सीएम पद के लिए सबसे आगे हैं. चीमा दूसरी बार दिर्बा से विधायक चुने गए हैं और बादल व कैप्टन अमरिंदर सिंह के अत्यधिक आलोचक रहे हैं. 

भगवंत कैबिनेट में इन नामों की भी चर्चा

हरपाल सिंह चीमा के अलावा आम आदमी पार्टी के जिन नेताओं के नाम मंत्री पद के लिए चर्चा में हैं, उनमें कुलतार सिंह सांडवा, अमन अरोड़ा, गुरमीत सिंह मीत हेयर, जयकिशन सिंह रोडी के अलावा अन्य शामिल हैं.

सूत्रों का कहना है कि कुल 11 में से तीन महिला विधायक कैबिनेट का हिस्सा होंगी. तलवंडी साबो विधायक बलजिंदर कौर और नवजोत सिंह सिद्धू को हराने वाली पहली बार की जीवन ज्योत कौर को कैबिनेट मंत्री बनाया जा रहा है, वहीं जगराओं से विधायक सरबजीत कौर मानुके को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: कांवड़ यात्रा पर धामी सरकार के नए आदेश से शिव भक्त खुश! पढ़ें वीआईपी अपडेट...

.भगवंत मान वरिष्ठ विधायकों के अलावा, चुनाव में उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर कुछ पहली बार के विधायकों को भी शामिल कर सकते हैं. इन चेहरों में जीवन ज्योति कौर शामिल हैं जिन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे नवजोत सिद्धू को हराया. साथ ही कुंवर विजय प्रताप सिंह और गुरमीत सिंह खुदियां जिन्होंने प्रकाश सिंह बादल, लाभ सिंह उगोके को पराजित किया.  

जाति समीकरणों और वरिष्ठता के अलावा कैबिनेट एक क्षेत्रीय संतुलन को भी दर्शाएगा. मालवा, माझा और दोआबा क्षेत्रों के कैबिनेट मंत्री होंगे. मालवा बेल्ट को अन्य क्षेत्रों की तुलना में अधिक मंत्री मिल सकते हैं क्योंकि पार्टी ने यहां की कुल 69 में से 66 सीटों पर जीत हासिल की है.

गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को प्रचंड जीत मिली है. 117 सीटों वाले पंजाब में आप ने 92 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस को 18, अकाली दल को 3 और बीजेपी को 2 सीटों पर जीत मिली. आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस बार भगवंत मान के चेहरे पर चुनाव लड़ा था.  

Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें