

उत्तराखंड में भाजपा को असहज करने वाली उर्मिला ने कहा है वह स्वामी दर्शन भारती जी के संरक्षण में उत्तराखंड आ रही हूं अंकिता भंडारी बनकर और अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए हर साक्ष्य एस आई टी के सामने रखने में किसी बात की डर नहीं है! अभिनेत्री ने कहा वह सीएम पुष्कर धामी से सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रार्थना करती हैं कि उनको सुरक्षा प्रदान की जाए।
उर्मिला ने कहा पाण्डवों को भी अज्ञातवास में रहना पड़ा था फिर वह तो हिंदू बेटी है! स्वामी दर्शन भारती के सानिध्य और उनके आश्वासन पर उर्मिला उत्तराखंड में जांच टीम से मिलकर साक्ष्य देने जा रही हैं! अब क्या जांच होगी और क्या अग्रिम रणनीति तय होगी, ये अभी सब जांच के बाद सामने आएगा।
इधर भाजपा नेता दुष्यंत गौतम ने दो करोड़ की मानहानि का मुकदमा लिखाकर अपने को निर्दोष बताया है! उक्रांद ने इस मामले को लेकर 11 जनवरी को राज्य स्तरीय बंद का आह्वान किया है! उर्मिला राठौड़ के सोशल मीडिया हंगामे ने जबरदस्त राजनीतिक भूचाल ला दिया है इसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की होगी!
देव भूमि में अंकिता भंडारी की आत्मा ने अंशाति फैला दी है इसे सच कहा जाए तो देव भूमि के लिए कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी!
दूसरे शब्दों में कहें तो ठीक चुनावी मौसम में उर्मिला राठौड़ का धमाका विपक्ष के लिए संजीवनी बन गया तो वहीं सीएम पुष्कर धामी के लिए मुसीबत का सबब बन गया है! जनता सीबीआई जांच से कम में मानने को तैयार नहीं दिखती इसलिए सीएम पुष्कर धामी को विवेक शब्द का अध्ययन कर विवेक का परिचय देना होगा!
जनता अब सीबीआई जांच से कम कुछ नहीं मानेगी। जिद्दी मिजाज इस राज्य का है इसे समझना होगा। सीएम पुष्कर धामी के लिए कुछ न कुछ पूरे कार्यकाल रही अब जनांदोलन की धार तेज होने लगी है जो गंभीर नतीजे की तरफ इशारा है जो समय रहते समझने की जरूरत है! जनता सीबीआई जांच की मांग पर आगे बढ़ रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe to my channel
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: हाई कोर्ट और कमिश्नरी के महज पंद्रह किलोमीटर दूर का ग्रामीण क्षेत्र विकास के लिए तरस रहा! फगुनिया खेत पहुंचे ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने सुनी समस्या…
ब्रेकिंग न्यूज: *नैनीताल में हुआ किसान दिवस का रोस्टर तैयार”! पढ़ें : कब कहां होगा आयोजन…
ब्रेकिंग न्यूज: *संतान की मंगलकामना के लिए करें श्री गणेश की आराधना*! पढ़ें : संकट चतुर्थी पर विशेष…