Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्त दान शिविर लगा! 24 यूनिट रक्त एकत्र! पढ़ें बाजपुर अपडेट…

Ad
खबर शेयर करें -

बाजपुर। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और 24 यूनिट रक्त एकत्र कर ब्लड बैंक को दिया गया।

विश्व रक्तदाता दिवस के पावन अवसर पर सेवा चैरिटेबल ब्लड बैंक, बाजपुर में एक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।

यह शिविर मानव अधिकार मिशन के तत्वावधान में आयोजित किया गया।इस शिविर का उद्घाटन समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व udyan Kapoor (Mikki Kapoor)ने फीता काटकर किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और रक्तदान के महत्व पर उद्बोधन से हुआ। इस अवसर पर 24 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: डीएम ललित मोहन रयाल ने काटे धान! पढ़ें संडे अपडेट...

शिविर में समाजसेवा हेतु समर्पित रक्तदाताओं की उत्साहजनक भागीदारी रही।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि udyan Kapoor(Mickey Kapoor) और विशिष्ट अतिथि जगतार सिंह बाजवा, जौरावर सिंह Bhullar, tegveer Singh puniyan, Satish Goyal आदि की उपस्थिति रही।

सभी अतिथियों एवं रक्तदाताओं को सेवा चैरिटेबल ब्लड बैंक के निदेशक एस. दीक्षित द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस शिविर में निम्न प्रमुख रक्तदाताओं ने हिस्सा लिया:1. tegveer Singh puniyan2. डॉ. सौरभ परमार3. राजवीर सिंह4. लखविंदर सिंह5. अर्जुन जौहरी6. शिखा जौरी7. ईशा सक्सेना8. गोविंद माधव9. विनोद चौधरी10. अखिलेश शास्त्री11. अरुण शास्त्री12. शिरीष कुमार13. निर्मल सिंह14. ushant Sabharwal15. हरप्रीत सिंह पूनिया 16. नवदीप कांग17. मिठाई लाल18. सुखचैन सिंह19. मदन मोहन पंत20. अनीश अहमद21. उमेश राजौरिया22. प्रशांत बत्रा23. दीपक शर्मा24. आसिफ आदि।इन सभी रक्तदाताओं ने समाज के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए यह प्रेरणादायक कार्य किया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: नैनीताल के पुलिस कप्तान सहित कई हुए इधर से उधर! पढ़ें किसे कहां मिली जिम्मेदारी...

शिविर के सफल संचालन में सभी स्वयंसेवकों एवं मानव अधिकार मिशन की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही।

अंत में एस. दीक्षित , अजय शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया और समाज को रक्तदान के लिए निरंतर प्रेरित करते रहने की अपील की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें