

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को हल्द्वानी स्थित एफटीआई परिसर में आयोजित ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।
पर्यावरण संरक्षण और जनसहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री श्री धामी ने पौधरोपण के माध्यम से प्रदेशवासियों को पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बनने का प्रेरणादायक संदेश दिया।

अभियान का उद्देश्य और प्रदेशभर में सहभागिता*
मुख्यमंत्री श्री धामी ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की शुरुआत गत वर्ष की गई थी, और इस वर्ष भी यह अभियान पूरे देश में उत्साहपूर्वक चलाया जा रहा है। उत्तराखंड में इस अभियान का विधिवत शुभारंभ हरेला पर्व के अवसर पर किया गया, जिसमें पहले ही दिन रिकॉर्ड 8,13,000 लोगों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी सहभागिता दर्ज की।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि “प्रकृति संरक्षण हमारा संकल्प है” और देवभूमि उत्तराखंड में यह अभियान पूरे एक माह तक जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस पवित्र सावन मास में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अवश्य लगाएं और प्रकृति संरक्षण में अपना योगदान दें।
*मनसा देवी हादसे पर संवेदना व्यक्त की*
मीडिया से बातचीत के दौरान जब मुख्यमंत्री श्री धामी से हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में हाल ही में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में सवाल किया गया, तो उन्होंने इसे अत्यंत दुखद बताते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने बताया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा तत्परता से आवश्यक निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों—जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु और तीर्थयात्री दर्शन हेतु आते हैं—वहां व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है।
इनमें श्रद्धालुओं की केयरिंग कैपेसिटी के अनुसार प्रवेश, स्थान का संभावित विस्तार, पार्किंग एवं ट्रैफिक प्रबंधन, और सुरक्षा मानकों के पालन को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मनसा देवी मंदिर सहित प्रदेश के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर यह व्यवस्थाएं सख्ती से लागू की जाएंगी।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उत्साहजनक मतदान*त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर प्रदेशभर में जनता में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। गांवों की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में विशेष जागरूकता दिखाई दी, जिसका सीधा परिणाम मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि के रूप में सामने आया है।
*शहरी क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई के निर्देश*
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण को लेकर प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अवैध कब्जों की पहचान कर उन्हें तत्काल हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम न केवल सार्वजनिक परिसंपत्तियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है, बल्कि विकास परियोजनाओं की गति बनाए रखने और नागरिकों को सुचारु सुविधाएं उपलब्ध कराने की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर विधायक बंशीधर भगत, दर्जा मंत्री दिनेश आर्य, दीपक मेहरा, अध्यक्ष भाजपा प्रताप बिष्ट, डॉ. जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला, विकास भगत, मजहर नईम नवाब, हुकुम सिंह कुंवर, मनोज साह, डॉ. जेड ए वारसी के साथ ही आयुक्त/सचिव. मुख्यमंत्री दीपक रावत, डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी वंदना सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनामिका, एसएसपी पीएन मीणा, निदेशक एफटीआई तेजस्विनी अरविंद पाटिल, डीएफओ अभिलाषा सिंह के साथ ही अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


Subscribe to my channel
More Stories
Breeking news*बहुउद्देशीय शिविर में लगभग 179 लोगों ने सीधा लाभ उठाया*! पढ़ें : कोटाबाग अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: *कहां जा रहे हैं हम* ? *सोचने समझने का समय आ गया*! *पढ़ें देश की ताजा हलचल पर एक चिंतन रिपोर्ट…
Breeking news: *छोटा कैलाश में महाशिवरात्रि मेले को लेकर बैठक संपन्न*! पढ़ें नैनीताल जनपद अपडेट…