

बिंदुखत्ता। समूचे बिंदुखत्ता में नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है हर गली मोहल्ले में शराब, चरस स्मैक के तस्कर सक्रिय हैं। ग्रामीणों ने बताया गांधी नगर निवासी राजू बोरा जेल से आने के बाद दो लाख रुपए किलो चरस बेच रहा है और ऑन लाइन बिक्री चल रही है।
ग्रामीणों ने राजू बोरा के बैंक खाते चैक करने और समूचे क्षेत्र को नशेड़ी बना रहे राजू बोरा को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। इधर खुरियाखत्ता के ग्रामीण कहते हैं चंदू नामक तस्कर खुलेआम स्मैक, चरस, शराब बेच रहा है। ग्रामीण युवा नेता रज्जी बिष्ट ने कहा है समूचे क्षेत्र में नशे के सौदागरों की समानांतर सरकार चल रही है जिससे आने वाला भविष्य नर्क की तरफ बढ़ रहा है।
इधर महिलाओं ने बताया हर गली मोहल्ले तक ऑन लाइन शराब, चरस, स्मैक पहुंच रही है जो एक बार पकड़ा जाता है फिर वह छूटते ही और तेजी से नशे का कारोबार करने लग जाता है।
बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष प्रकाश उत्तराखंडी और दीपक जोशी ने कहा है जल्द ही नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो वह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में धरना देंगे।
महिलाओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल से बिंदुखत्ता में बन चुके नशे के जाल को खत्म करने की मांग करते कहा है सरकार राज्य की नशा मुक्त करने को दिलो जान से प्रयास कर रही है वहीं बिंदुखत्ता नशे का हब बन गया है। स्थानीय पुलिस से भी लोगों ने मांग की है कि तत्काल नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया जाए।
इधर भाजपा मंडल अध्यक्ष नवीन पपोला ने कहा है कि वह पूर्व में भी कह चुके हैं कि नशे के सौदागरों के खिलाफ जनता की एकजुट होना होगा। उन्होंने भी स्थानीय पुलिस से तत्काल नशे के सौदागरों को गिरफ्तार करने की मांग की है। देखना है पुलिस नामचीन तस्करों के खिलाफ क्या कार्यकवाही करती है।












लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: नहीं रहे आनंद बल्लभ लोहनी! पढ़ें लालकुआं अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: आखिरकार यू ट्यूबर बिरजू मयाल फंस ही गया! पढ़ें एक साथ कितने लोगों ने की शिकायत…
ब्रेकिंग न्यूज: लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में लगभग 80% से अधिक मतदान! सीएम ने जताया आभार…