Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: नैनीताल दुग्ध संघ को 75 साल होने पर डायमंड जुबली कार्यक्रम आयोजित! पढ़ें आंचल दुग्ध संघ अपडेट…

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी/लालकुआं। नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआं का शनिवार को संकल्प बैंकट हाल में 75 वर्ष पूरे होने पर डायमंड जुबली कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर वार्षिक अधिवेशन भी आयोजित किया गया जिसमें पी एम का धन धान्य योजना पर सीधा लाइव प्रसारण दुग्ध संघ अधिवेशन में आए लोगों की दिखाया गया।

इस अवसर पर पंडित पूरन चंद्र पाठक द्वारा मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्वलन की कार्यवाही प्रारंभ की गई। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर हल्द्वानी के मेयर गजराज सिंह विष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दर्मवाल, भाजपा प्रदेश मंत्री नरेश बंसल, दर्जा प्राप्त मंत्री सुरेश भट्ट, मंडी समिति अध्यक्ष डॉ अनिल डब्बू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बीना आर्या, पूर्व यूसीडीफ अध्यक्ष संजय किरौला, भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट, ओखलकांडा ब्लॉक प्रमुख, कई ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य और जनपद की सभी दुग्ध समितियों के अध्यक्ष आमंत्रित थे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: *दुग्ध उत्पादन करने वाले को मिलेगी सहायता*! पढ़ें नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष *मुकेश बोरा* किसका दिखा रहे लाइव टेलीकास्ट ...

इस अवसर पर मुख्य अतिथि बतौर हल्द्वानी के मेयर गजराज सिंह विष्ट ने कहा आंचल उत्तराखंड का अपना ब्रांड है और इसके प्रचलन से ही आंचल नए आयाम स्थापित कर सकता है इसलिए हम सब अपने दुकानदार से आंचल के प्रोडक्ट ही मांगे इससे आंचल रखना दुकानदार की मजबूरी होगी और आंचल का अपना बाजार सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा चेयरमैन मुकेश बोरा के प्रयास से उत्पादन जहां बढ़ा है वहीं उत्पादकों की भी लाभ मिल रहा है।

इस अवसर पर चेयरमैन मुकेश बोरा ने कहा विपरीत परिस्थितियों में भी सभी उत्पादकों और बोर्ड के साथियों ने उनका साथ दिया और आज वह डायमंड जुबली कार्यक्रम के तहत लोगों से रूबरू हो रहे हैं।

उन्होंने कहा जल्द ही कुछ दिन बाद उत्पादक को दो रुपया मूल्य बढ़कर मिलेगा। उन्होंने कहा आंचल उत्तराखंड सरकार का उपक्रम है इसलिए सबको आंचल अपनाना चाहिए जिससे हमारे दुग्ध उत्पादन करने वाले लोगों को और अधिक दुग्ध मूल्य दिया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: हरीश सिंह पवार स्कूल तिवारीनगर बिंदुखत्ता में सांसद खेल महोत्सव प्रारंभ! पढ़ें बिंदुखत्ता अपडेट...

इस दौरान सामान्य निकाय की बैठक भी आयोजित की गई जिसमें वर्ष भर का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए और सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए व समिति अध्यक्ष को पुरस्कार स्वरूप गिफ्ट भेंट किए गए।

साथ ही जलपान और भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। कार्यक्रम का सफल संचालन संजय भाकुनी द्वारा किया गया।

Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें