
कैंची धाम। विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में नीब करौरी महाराज के स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार श्रद्धा, भक्ति का संगम देखने को मिला।
सुबह करीब तीन बजे से लेकर शाम तक करीब सवा लाख से अधिक भक्तों ने बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
कैंची धाम आए भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करने पड़े इसके लिए जिला और पुलिस प्रशासन पूरी टीम के साथ सभी जगहों में मुस्तैदी से जुटा रहा।
साथ ही विद्युत्, पेयजल, शौचालय, साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखा गया। जिससे बाबा के धाम पहुंचे भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।
सुबह जिलाधिकारी वंदना सिंह शटल सेवा के माध्यम से कैंची धाम पहुंची, और सभी व्यवस्थाओ का जायजा लिया।
कैंची धाम स्थापना के अवसर पर आयुक्त कुमाऊँ दीपक रावत अपने परिवार के साथ बाबा के धाम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाबा के दर्शन कर भक्तों को प्रसाद भी वितरण किया।
हल्द्वानी,भीमताल,नैनीताल, सेनिटोरियम,भवाली, नैनीबैंड में पार्किंग और शटल सेवा होने से उक्त जगहों से बाबा के दर्शन को पहुंचे भक्तों को वाहनों के लिए भटकना नहीं पड़ा।
जिससे दिन भर यातायात भी सुचारु रूप से चलता रहा। देश के विभिन्न राज्यों से आए भक्तों द्वारा मेले की बेहतर व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
मेले को व्यवस्थित व सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों में मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के साथ ही पुलिस बल भी तैनात रहा ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था मिलने के साथ ही आसानी से बाबा के दर्शन हो सके। कुमाऊं आईजी रिद्धिम अग्रवाल द्वारा स्वयं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा सहित अन्य जनपदों से आए पुलिस अधीक्षक व प्रशासन के अधिकारीयों द्वारा व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रखे जाने हेतु दिए गए दाईत्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया।
अपर जिलाधिकारी एफ आर चौहान एवं विवेक राय द्वारा पूरे दिन मंदिर परिसर एवं बाहर की समस्त व्यवस्थाओं की लगातार मॉनिटरिंग की गई।
मेले के दौरान नगर पालिका भवाली एवं जिला पंचायत नैनीताल द्वारा सफाई एवं स्वच्छता का कार्य किया गया। जल सस्थान द्वारा विभिन्न स्थानों में पेयजल टैंक के माध्यम से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था श्रद्धांलुओं हेतु कराई गई।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: सी.पी.पी ने लगाया स्वास्थ शिविर! पढ़ें लालकुआं अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: तीस जुलाई(बुधवार) को साढ़े पांच सौ स्कूल गोद लेने जा रहे उद्योगपति: राज्यपाल और सीएम की मौजूदगी में होंगे अनुबंध में हस्ताक्षर! पढ़ें नई पहल…
ब्रेकिंग न्यूज: 26.23 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित केंद्रीय विद्यालय खटीमा का सीएम पुष्कर धामी ने किया लोकार्पण! पढ़ें सीएम ने किसका जताया आभार…