Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित! पढ़ें कितनी समस्याओं का किया निस्तारण…

Ad
खबर शेयर करें -

नैनीताल(ओखलकांडा)। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को विकासखंड ओखलकांडा के लोक निर्माण विभाग अतिथि गृह पतलोट में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।

शिविरों में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार में दायित्वधारी नवीन लाल वर्मा द्वारा उत्तराखंड सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी क्षेत्रीय जनता को देते हुए कहा कि सरकार द्वारा आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर जनता की समस्याओं को सुना जा रहा है।

साथ ही उनका मौके पर ही समाधान हो यह प्रयास किए जा रहे इसके अतिरिक्त जनता को उनके घर पर ही जाकर योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके ऐसे प्रयास भी किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: दो दिवसीय जन सुनवाई में रखे लोगों ने विचार! पढ़ें पेपर लीक प्रकरण पर गठित जांच कमेटी अपडेट...

पतलोट में आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ देने हेतु विभागीय स्टॉल लगाए गए।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर में 150 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा दी गई तथा बीपी शुगर हीमोग्लोबिन आदि की निःशुल्क जांच भी मौके पर की गई ।

समाज कल्याण विभाग द्वारा 20 व्यक्तियों को वृद्धावस्था पेंशन एक को विधवा, 4 को विकलांग पेंशन के आवेदन वितरित किए गए तथा पेंशन संबंधी जानकारी दी गई।

उद्यान विभाग द्वारा 45 लाभार्थियों को ऑद्यानिकी बीज, दवा आदि वितरित की गई। इसी प्रकार बाल विकास विभाग द्वारा 4 महालक्ष्मी किटों का वितरण किया गया। उद्योग विभाग द्वारा 5 व्यक्तियों को एमएसएमई आवेदन फॉर्म वितरित कर योजनाओं की जानकारी दी गई।

विद्युत विभाग द्वारा विद्युत बिल ठीक कराए गए तथा 3 नए संयोजन की कार्यवाही की गई। राजस्व विभाग की ओर से लगाए गए स्लॉट में 26 व्यक्तियों के आधार अपडेट तथा तीन व्यक्तियों का भूमि हिस्सा प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया।

खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड से संबंधित समस्या का समाधान किया गया। श्रम विभाग द्वारा 15 व्यक्तियों के श्रम संबंधी सत्यापन किया गया। इसी प्रकार पशुपालन विभाग द्वारा 18 व्यक्तियों को उनके पशुओ हेतु दवा दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: *द फाउण्डेशन अकादमी में गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई*! पढ़ें बिंदुखत्ता अपडेट...

विकास विभाग द्वारा 24 बीपीएल प्रमाण पत्र बनाए गए इसके अतिथि 30 यूसीसी प्रमाण पत्र भी बनाए गए।

एनआरएलएम व रीप की ओर से महिला उत्पादों की बिक्री कराई गई। पंचायती राज विभाग द्वारा 8 विवाह प्रमाण पत्र एवं एक जन्म प्रमाण पत्र बनाया गया जल संस्थान द्वारा पांच व्यक्तियों के बिलों का संशोधन किया गया।

शिविर में विधायक भीमताल रामसिंह कैड़ा, क्षेत्र प्रमुख के डी रुबाली, सदस्य जिला पंचायत डिगर सिंह मेवाड़ी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि विभागों के अधिकारी, कर्मचारी स्थानीय जनता उपस्थित रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें