

अयोध्या । श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में ध्वजारोहण उत्सव पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराया।
इस अवसर पर दोनों नेताओं ने उन असंख्य लोगों को नमन किया, जिनकी श्रद्धा और बलिदान के दम पर यह सब संभव हो पाया।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटल भी मौजूद रहे।
बताते चलें 10 फीट ऊंचे और 20 फीट लंबे समकोण वाले तिकोने ध्वज पर एक चमकते सूरज की तस्वीर है, जो भगवान श्री राम की चमक और वीरता का प्रतीक है।
और इस पर कोविदार वृक्ष की तस्वीर के साथ ‘ॐ’ लिखा है। पवित्र भगवा ध्वज राम राज्य के आदर्शों को दिखाते हुए, गरिमा, एकता और सांस्कृतिक निरंतरता का संदेश देता है।
इससे पूर्व आज सुबह अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में ऐतिहासिक ध्वजारोहण से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द् मोदी सप्तमंदिर पहुंचे।
जहां महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज गुहा और माता शबरी से जुड़े मंदिरों में दर्शन किये। और इसके पश्चात प्रधानमंत्री ने शेषावतार मंदिर में पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर मंदिर परिसर में विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रधानमंत्री ने श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा-अर्चना की।
उनके आगमन के मद्देनजर अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। यह धार्मिक अवसर श्रद्धालुओं और नागरिकों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
बताते चलें आज ही के दिन पंचमी को भगवान श्री राम और माता जानकी परिणय सूत्र में बंधे थे! इसलिए अयोध्या में पंचमी को भगवान श्री राम और माता जानकी के विवाह की वर्षगांठ मनाने के लिए तमाम हिंदूवादी शक्तियां एकजुट हुई हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


Subscribe to my channel
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: सीएम पुष्कर धामी 26 नवंबर को जनपद नैनीताल में रहेंगे! पढ़ें कब कहां होंगे…
ब्रेकिंग न्यूज: *नितिन लोहनी* सहित*चार सी ओ इधर से उधर*! *पढ़ें नैनीताल जनपद अपडेट*…
ब्रेकिंग न्यूज: उत्तराखंड में मार्ग दुर्घटना बढ़ती जा रही है जो बेहद डरावना माहौल बना रही है! पढ़ें उत्तराखंड अपडेट…