
नैनीताल। आज नैनीताल में सेतु आयोग उत्तराखण्ड, ताज होटल ग्रुप, टाटा स्ट्राइड, इंडियन होटल कार्पोरेशन लिमिटेड, उच्च शिक्षा विभाग एवं कौशल विकास विभाग उत्तराखण्ड के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए।
शुक्रवार को कुमाऊँ विश्वविद्यालय, प्रशासनिक भवन, नैनीताल में सेतु आयोग उत्तराखण्ड, ताज होटल ग्रुप, टाटा स्ट्राइड, इंडियन होटल कार्पोरेशन लिमिटेड, उच्च शिक्षा विभाग एवं कौशल विकास विभाग उत्तराखण्ड के मध्य एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।
उक्त समझौते के अंतर्गत शिक्षा सत्र 2025-26 से हॉस्पिटैलिटी एवं होटल मैनेजमेंट से संबंधित शॉर्ट टर्म पाठ्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी।
इन पाठ्यक्रमों का प्रारंभिक संचालन कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के होटल मैनेजमेंट विभाग, हरमिटेज परिसर में किया जाएगा, तथा भविष्य में इनका विस्तार भीमताल परिसर में वृहद स्तर पर किया जाएगा।
इस अवसर पर सेतु आयोग उत्तराखण्ड के उपाध्यक्ष राज शेखर जोशी ने कहा कि कुमाऊँ विश्वविद्यालय के अंतर्गत उक्त पाठ्यक्रमों की शुरुआत से उत्तराखण्ड के युवाओं को होटल एवं हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
टाटा होटल ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के सहयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को देश के विभिन्न प्रतिष्ठित होटलों में कार्य करने के अवसर उपलब्ध होंगे।
ताज होटल ग्रुप की उपाध्यक्षा श्रीसा चन्दना ने इस समझौते को एक महत्वपूर्ण पहल बताया एवं भविष्य में भी उत्तराखण्ड राज्य के अंतर्गत इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने की अभिलाषा व्यक्त की।
कार्यक्रम में कौशल विकास विभाग उत्तराखण्ड के निदेशक संजय खेतवाल एवं टाटा स्ट्राइड की ऑपरेशनल हेड शीला दीत्यसम्मादत द्वारा भी विचार व्यक्त किए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के कौशल विकास कार्यक्रमों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
ताकि शैक्षिक उत्तरदायित्वों के साथ-साथ विश्वविद्यालय अपने सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन कर सके एवं राज्य के युवाओं को गुणवत्तापरक प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगार योग्य बनाया जा सके।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. अतुल जोशी, डीन वाणिज्य एवं डॉ. महेन्द्र राणा, संकायाध्यक्ष बायोमेडिकल साइंसेज़ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एम.एस. मन्द्रवाल, संकायाध्यक्ष कला रजनीश पाण्डे, सेतु आयोग की सलाहकार भावना सिंदे, सुनील शर्मा, कुमार मनीष, काजल कुमारी, भुवन पडलिया, नागेन्द्र शर्मा, क्रीड़ा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं विश्वविद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: सी.पी.पी ने लगाया स्वास्थ शिविर! पढ़ें लालकुआं अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: तीस जुलाई(बुधवार) को साढ़े पांच सौ स्कूल गोद लेने जा रहे उद्योगपति: राज्यपाल और सीएम की मौजूदगी में होंगे अनुबंध में हस्ताक्षर! पढ़ें नई पहल…
ब्रेकिंग न्यूज: 26.23 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित केंद्रीय विद्यालय खटीमा का सीएम पुष्कर धामी ने किया लोकार्पण! पढ़ें सीएम ने किसका जताया आभार…