

देहरादून। यहां एनबीएफ ने ‘मिशन अक्षय पात्र’ के तहत भंडारा व ‘मिशन चिरंजीवी भारत’ के तहत निःशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया।
गुप्त नवरात्र के पावन अवसर पर नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत) द्वाराएसएपीटी इंडिया के सहयोग से निःशुल्क हेल्थ कैंप (फिजीयोथेरेपी परामर्श एवं ख़ून जाँच कैंप ) ”मिशन चिरंजीवी भारत“के अंतर्गत नव्य भारत चैरीटैबल फिजीयोथेरेपी एवं कलेक्शन सेंटर, बालावाला, देहरादून में आम जनमानस के लिए आयोजित करवाया गया।

इस मौके पर श्रीमती विनोद उनियाल ,राज्य मन्त्री ( उपाध्यक्ष,महिला उद्यमिता परिषद) उत्तराखंड सरकार , सुभाष बडथवाल , राज्य मन्त्री ( उपाध्यक्ष, राज्य आंदोलनकारी परिषद)उत्तराखंड सरकार , सुनील उनियाल ‘गामा’ पूर्व मेयर देहरादून, श्रीमती पुष्पा बडथवाल पूर्व निदेशक(गढ़वाल मंडल विकास निगम)उत्तराखंड ,पूनम सती प्रसिद्ध गायिका, पार्षद 99 व 98 वार्ड आदि कई गणमान्य की गरीमामयी उपस्थिति रही व सभी ने एनबीएफ के इस दैवीय कार्य की सराहना की ।

इस मौके पर एनबीएफ के सह संस्थापक व ट्रस्टी दुर्गा प्रसाद उनियाल ने बताया कि एनबीएफ समाज कल्याण के कार्यों में निरंतर प्रयासरत है ।
इस मौके पर ट्रस्टी एनबीएफ देवानंद डोभाल, प्रेमा उनियाल, खेमराज उनियाल, अजय उनियाल , व उत्तराखंड कोर टीम के सदस्य सताक्षी, अभिजीत , डा० शिवांशी , सौरभ व अन्य कई गण्यमान्य की गरिमामयी उपस्थिति रही।साथ ही ‘मिशन अक्षय पात्र’ के तहत भंडारे का भी भक्त गणो के लिए आयोजन किया गया ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


Subscribe to my channel
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने किया स्कूलों का निरीक्षण! बच्चे नहीं पढ़ सके हिंदी! पढ़ें भीमताल अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: डीएम ललित मोहन रयाल ने मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति पर की चर्चा और दिए आवश्यक दिशा निर्देश! पढ़ें नैनीताल अपडेट …
ब्रेकिंग न्यूज: आयुक्त से मिले नव नियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…