
हल्द्वानी। यहां क्षेत्र में नवजात पशु का सिर मिलने की सूचना पर तनाव की स्थिति बन गई। घटना के तत्काल बाद एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टीसी के कड़े निर्देश पर पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की गई।
जिसमें ज्ञात हुआ कि एक कुत्ता जंगल की ओर से यह अंग लेकर आता दिखाई दिया।एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर की गई जांच में भी यह संकेत मिला कि जंगल क्षेत्र में किसी पशु के ब्याने के बाद यह हिस्सा बाहर लाया गया।
जांच में तथ्यों के सामने आने पर संबंधित संगठनों को स्थिति से अवगत कराया गया, जिसके बाद माहौल शांत हो गया। साथ ही, शक के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी गई है।
इसपर विधिक कार्रवाई की जा रही है, पुलिस ने जानवर के अवशेष को कब्जे में लेकर परीक्षण एवं अग्रिम कार्रवाई को भेजा है।
इसके बावजूद, कुछ तत्वों द्वारा भीड़ इकट्ठा कर शहर के कुछ हिस्सों में अनावश्यक उपद्रव एवं तोड़फोड़ की गई, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और कानून व्यवस्था के विपरीत है।
ऐसे उपद्रवियों का चिन्हीकरण किया जा रहा है तथा सभी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।पुलिस कप्तान ने बताया कि शहर की स्थिति पूरी तरह सामान्य रखने के लिए चार क्षेत्राधिकारी,सभी थानाध्यक्ष,पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं पीएसी तैनात किया गया है।
बताया गया है कि पुलिस मुख्यालय एवं रेंज से भारी पुलिस बल प्राप्त किया गया है एवं तैनात किया जा रहा है। पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।
साथ ही आवश्यक अनुसार पैरामिलिट्री फोर्स की मांग भी की गई है।नैनीताल पुलिस पूरी तरह सतर्क है, पुलिस का स्पष्ट संदेश दिया हो किअब शहर में जो भी उपद्रवी कहीं भी दिखाई देगा, उसके विरुद्ध बहुत सख्ती से पुलिस कार्यवाही करेगी।
और सुसंगत धाराओं में अभियोग भी पंजीकृत किया जाएगा एवं तदनुसार सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस अधीक्षक के एचप्पे- चप्पे पर अभिसूचना तंत्र के कर्मी तैनात है सभी उपद्रवी लोगों की वीडियोग्राफी कर कार्यवाही की जा रही है।
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम भी सक्रिय है। किसी भी तरह के भड़काऊ मैसेज, पोस्ट या कमेंट करने वालों पर भी कठोर कानूनी कार्रवाई होगी। इस घटना से हल्द्वानी में सांप्रदायिक माहौल गरमा गया है। पुलिस हर स्थिति से निपटने को तैयार नजर आती है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


Subscribe to my channel
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: रजत जयंती पर पशु प्रदर्शनी का हुआ आयोजन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: *लोक गायक स्वर्गीय*प्रहलाद मेहरा* की स्मृति में आयोजित सिल्वर जुबली कार्यक्रम का विधायक डॉक्टर *मोहन बिष्ट* ने किया शुभारंभ! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: प्रेस दिवस पर कार्यक्रम आयोजित! पढ़ें कहां होगा कार्यक्रम…