

नई दिल्ली। देहरादून कार्यालय। हिमालय पर्वत के पहाड़ अभी शैशव अवस्था में हैं! यदि इन संवेदनशील चोटियों का विदोहन इसी तरह से होगा,नदियों और गाड़ गधेरे, प्राकृतिक मार्गों में अतिक्रमण के साथ निर्माण कार्य नहीं रुकेंगे तो आपदाएं भी नहीं रुकेंगी। ये अभी चेतावनी भर है इसलिए आपदा प्रबंधन के इंतजाम हमें प्राकृतिक यम नियम के अनुसार करने होंगे।

यह विचार नई दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब स्थित डिप्टी स्पीकर हॉल में पर्वतीय लोक विकास समिति, हिमालयन रिसोर्सेस एन्हांस सोसाइटी,नई पहल नई सोच और उत्तराखंड उत्थान प्रयोगशाला द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित हिमालयी आपदा पर केंद्रित राष्ट्रीय गोष्ठी में मुख्य वक्ता शीर्ष शिक्षाविद और दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रो.धनंजय जोशी ने व्यक्त किए।
गोष्ठी की प्रमुख वक्ता वरिष्ठ पत्रकार और कवयित्री श्रीमती सुषमा जुगरान ध्यानी ने कहा कि उत्तराखंड में ये आपदा लगातार ग्लेशियर के पिघलने से हो रही हैं।जहां शंख की ध्वनि के लिए भी मानक थे,वहां पर्यटन के नाम पर प्रकृति को चिढ़ाने का कार्य हो रहा है तो परिणाम यही होगा।

गोष्ठी का विषय प्रवर्तन करते हुए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में मीडिया सलाहकार और पर्वतीय लोकविकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो.सूर्य प्रकाश सेमवाल ने कहा कि हिमालयी आपदा चाहे उत्तराखंड के धराली में हो,जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में या हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में जहां भी आई,कारण प्रकृति नहीं,मनुष्य और उसके द्वारा विकास के नाम पर पेड़ पौधों,वनों और नदी तटों को पहुंचाई क्षति है।
वक्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री अरबों रुपए भेजते हैं लेकिन ये आपदाएं और राज्य सरकार का लचर तंत्र सब शून्य स्थिति में ले आते हैं।
वक्ताओं ने कहा हिमालयी राज्यों के लिए ठोस नीति और विशेष मानकों से ही इन भीषण आपदाओं से बचा जा सकता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।
आयोजन समिति की समन्वयक राज्यसभा की निदेशक श्रीमती मीना कंडवाल ने स्वागत वक्तव्य दिया और हिमालयन रिसोर्सेस एन्हांस सोसाइटी के अध्यक्ष नीरज बवाड़ी ने सब अतिथियों का स्वागत किया।
समारोह में राष्ट्रीय गोष्ठी के उपरांत कई प्रमुख कवियों ने आपदा,हिमालय और उत्तराखंड पर पहाड़ी बोलियों में कविताएं प्रस्तुत की। इन कवियों में वरिष्ठ कवि दिनेश ध्यानी,डॉ.कुसुम भट्ट,कवि बीर सिंह राणा,उदय ममगाईं राठी और सुभाष गुसाईं सम्मिलित हैं।
इस अवसर पर शीर्ष कवि ललित केशवान,रंगमंच से जुड़ीं वरिष्ठ रंगकर्मी श्रीमती सुशीला रावत,अलकनंदा पत्रिका के संपादक विनोद ढौंडियाल,पत्रकार दाताराम चमोली,रमण मढ़वाल और सोशल मीडिया की चर्चित हस्ती देहरादून की उप्रेती बहनों-ज्योति उप्रेती सती और नीरजा उप्रेती को हिमालय गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त जिन प्रतिभाओं को हिमालयी प्रतिभा सम्मान-2025 से सम्मानित किया गया उनमें वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश बिंजौला,पत्रकार वाई.एस. बिष्ट,श्री अन्न उत्पादक गोविन्द सिंह मेहरा,चिकित्सक डॉ.विपिन लखेड़ा,संस्कृतिकर्मी डॉ. कुसुम भट्ट,समाजसेवी श्रीमती बबली ममगाईं,युवा लोकगायिका शगुन उनियाल,योग प्रशिक्षक कल्पना भट्ट,गौसेवक कमल किशोर भट्ट और कला संरक्षक युवा ऋषभ बमेटा सम्मिलित हैं।
युवा उद्यमी हरीश असवाल, समाजसेवी देवेंद्र बिष्ट,प्रताप थलवाल,अनुज जोशी,गायक पलछिन रावत और आस्था नौटियाल का विशेष अभिनंदन किया गया।
समारोह के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता,उत्तराखंड भाजपा के कार्यकारिणी सदस्य और पर्वतीय लोकविकास समिति के परामर्शदाता एडवोकेट संजय शर्मा दरमोड़ा ने कहा कि प्राकृतिक आपदाएं पहले भी आती रही हैं,लेकिन बहुत कम और लंबी अवधि के बाद,अब तो चाहे देवभूमि उत्तराखंड हो या हिमाचल अथवा जम्मू कश्मीर सभी इन आपदाओं से त्रस्त हैं।
लेकिन हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली अपनी सरकार पर भरोसा है कि जिस तेजी से राहत और बचाव कार्य हुए हैं उसी प्रकार पुनर्वास और विकास के कार्य भी गतिमान होंगे।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार सुनील नेगी,प्रसिद्ध रंगकर्मी और गढ़वाल हितैषिणी सभा के पूर्व अध्यक्ष अजय बिष्ट,टिहरी उत्तरकाशी जनविकास परिषद के अध्यक्ष एस.एन.बसलियाल,पाञ्चजन्य और ऑर्गेनाइजर के आर्ट डायरेक्टर शशिमोहन रवाल्टा,उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी अनिल पंत आदि मौजूद रहे।
समारोह का संचालन नीरज बवाड़ी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन बीर सिंह राणा ने किया।


























लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: *जिला पंचायत नैनीताल के चुनाव की देखी कमेटी ने फुटेज*! *पढ़ें हाईकोर्ट जाने से पहले की हलचल*…
ब्रेकिंग न्यूज: जवाहर ज्योती में होगा राज्यपाल के आदेश से सर्वेक्षण! पढ़ें राजस्व गांव से जुड़ी अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: भारी बारिश की चेतावनी! पढ़ें कहां हुआ येल्लो अलर्ट…