Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: केदारनाथ के मार्ग में मलवा गिरने से दो श्रद्धालु मरे कई अन्य घायल! पढ़ें कहां गिरा मलवा…

Ad
खबर शेयर करें -

रुद्रप्रयाग। आज केदारनाथ धाम की ओर जा रहे श्रद्धालुओं के लिए एक बार फिर मुसीबत का पहाड़ सामने आया जंगलचट्टी क्षेत्र में पहाड़ी से गिर रहे मलबे और पत्थरों की चपेट में आकर दो लोगों की मौत होने का समाचार है।

इसके साथ ही तीन अन्य घायल हो गए हैं, घटना बुधवार को उस समय हुई जब केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर जंगलचट्टी गधेरे के पास पोल नंबर 153 से श्रद्धालु , डंडी और कंडी वाले मजदूर गुजर रहे थे तभी अचानक पहाड़ी से मलबा और भारी पत्थर गिरने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज* उगता सूरज लेकर * अनीता बेलवाल ने किया ऐतिहासिक रोड शो*! बरेली रोड में भी सभी ने किया रोड शो! पढ़ें *त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रचार के अंतिम दिन* की खास पेशकश...

भागने का मौका तक नहीं मिला पांच लोग मलवे की चपेट में आ गए। इस हादसे में नितिन कुमार पुत्र रावेल सिंह, जिला डोडा, जम्मू-कश्मीर और चंद्रशेखर, जिला डोडा, जम्मू-कश्मीर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

ये दोनों पालकी मजदूर के रूप में सेवा दे रहे थे। घायल हुए तीन लोगों की पहचान इस प्रकार है:संदीप कुमार पुत्र दया कृष्णा, ग्राम गली, तहसील डोडा, जम्मू (पालकी मजदूर)नितिन मन्हास पुत्र मनजीत, जिला डोडा, जम्मू (पालकी मजदूर)आकाश चितरीय पुत्र दामोदर दास, निवासी भावनगर, गुजरात।

घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गौरीकुंड रेफर किया गया है।घटना के बाद मौके पर तैनात पुलिस बल और डीडीआरएफ टीम ने तत्परता से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और खाई में गिरे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में लगभग 80% से अधिक मतदान! सीएम ने जताया आभार...

पुलिस मृतकों के परिजनों से संपर्क की कोशिश में जुटी हुई है। वहीं दूसरी ओर, सुरक्षा के बीच यात्रा मार्ग पर सीमित रूप से आवागमन जारी रखा गया है।

प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे सावधानी पूर्वक यात्रा करें और वातावरण व मौसम की स्थितियों पर नजर बनाए रखें।यह घटना फिर से पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता की आवश्यकता की ओर संकेत करती है। बरसात और पहाड़ी मार्ग से गुजरना किसी मौत के कुंवे से कम नहीं है यह आज यहां घायल लोगों की जुबां से सुनने को मिला।

Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें