

भीमताल। सदियों से बहने वाला जल स्रोत प्रशासन की लापरवाही के कारण आज 3 साल से सूखा पड़ा है! बेरोजगार संघ अध्यक्ष पूरन बृजवासी ने की मुख्यमंत्री सचिव/कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत से स्रोत के सूखने के कारणों की जांच एवं सूखे जल स्रोत को शीघ्र पुनर्जीवित करने की माँग दोहराते हुए कहा कि तीन साल से इस समस्या के लिए वह संघर्ष कर रहे हैं।


ब्रजवासी ने कहा जहाँ शासन-प्रशासन जल संरक्षण पर बड़ी-बड़ी बाते एवं सेमिनार करते है वही झीलों के शहर भीमताल कुमाऊँआम राज मार्ग पर सदियों से बहने वाला 15 से 20 लीटर प्रति मिनट की क्षमता से ये जल स्रोत 3 साल पूर्व से सूख चुका है, जिसके सूखने के कारण पता करने पर जल संस्थान, सिंचाई विभाग, वन विभाग, प्राधिकरण विभाग, नगर पंचायत एवं जिला प्रशासन के अधिकारी मौन बैठे हैं।

उन्होंने कहा जबकि ये जल स्रोत भीमताल झील को रीचार्ज करने का मुख्य स्रोत था, इसके सूखने से सभी नगर वासी काफी चिंतित हैं, स्थानीय लोगों का कहना है कि अपने जीवन काल में पहली बार ये स्रोत सूखा देखा।
वह कहते हैं इस जल स्रोत के सूखने से आस-पास के इलाके में पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है,जल संरक्षण से जुड़ी गंभीर एवं चिंतित समस्या को देखते हुए भीमताल विधानसभा के बेरोजगार संघ अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने अब तक तमाम दर्जनों बार मांग निम्न स्तर से लेकर मुख्यमंत्री तक माँग की लेकिन शासन-प्रशासन इस ओर कार्यवाही करने में असमर्थ दिखा।
उन्होंने बताया कि 2 साल पूर्व मुख्यमंत्री के घोड़ाखाल मंदिर आगमन पर उन्हें प्रत्यक्ष स्वयं मांग की थी जिस पर मुख्यमंत्री कार्यालय से 11 मई 2022 को पत्रांक संख्या 4511 का संज्ञान लेकर प्रशासन को जांच के निर्देश दिए थे।
उन्होंने कहा उसके बाद अब तक कोई सूचना नहीं मिली, अब फिर गर्मी आने वाली है नगर वासी सभी चिंतित हैं एसे ही जल धाराएं सूखती रही और प्रशासन जांच करने में नाकाम रहे तो फिर बड़ी-बड़ी बाते जल संरक्षण पर करने से कोई लाभ नहीं।
पूरन ब्रजवासी ने आज पुनः मुख्यमंत्री सचिव/कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत को सूखे जल स्रोत की तत्काल जाँच एवं उसे पुनर्जीवित करने हेतु माँग की है l
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


Subscribe to my channel
More Stories
Breeking news*बहुउद्देशीय शिविर में लगभग 179 लोगों ने सीधा लाभ उठाया*! पढ़ें : कोटाबाग अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: *कहां जा रहे हैं हम* ? *सोचने समझने का समय आ गया*! *पढ़ें देश की ताजा हलचल पर एक चिंतन रिपोर्ट…
Breeking news: *छोटा कैलाश में महाशिवरात्रि मेले को लेकर बैठक संपन्न*! पढ़ें नैनीताल जनपद अपडेट…