

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास (मुख्य सेवक सदन) में इस वर्ष के मेधावी छात्र/छात्रा सम्मान समारोह के तहत उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट के ७५ मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
एक हिंदी दैनिक पत्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा इस सम्मान समारोह के माध्यम से कहा समाचार पत्र प्रतिवर्ष हमारे राज्य के प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन कर रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि सम्मानित हो रहे सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थी राज्य के उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं सरकार उनके उज्वल भविष्य की कामना करती है।
उन्होंने कहा अपने माता-पिता, शिक्षकों और विद्यालय के साथ ही इन विद्यार्थियों ने उत्तराखंड राज्य का भी मान बढ़ाया है।
सीएम पुष्कर धामी ने कहा प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सरकार निरतंर प्रयासरत है। सरकार द्वारा क्वालिटी एजुकेशन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और सभी सरकारी विद्यालयों में एन.सी.ई.आर.टी. की पाठ्य पुस्तकें अनिवार्य रूप से लागू कर दी गई हैं।
सीएम ने कहा राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक के सभी छात्रों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई जा रही हैं और गणवेश , साइकिल भी सरकार प्रदान करती है।
उन्होंने कहा प्रदेश में 226 विद्यालयों को पीएम विद्यालय के रूप में विकसित किया जा रहा है वहीं 500 विद्यालयों में वर्चुअल कक्षाएं संचालित की जा रही हैं तथा 840 नए विद्यालयों में हाइब्रिड मोड में स्मार्ट क्लास रूम भी स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा शिक्षा के क्षेत्र में सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि सबको सस्ती अच्छी गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्राप्त हो।
सीएम ने कहा मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह में शामिल होने आए सभी बच्चों के बेहतर भविष्य की शुभकामना देते हुए वह अभिभावकों से भी अपील करते हैं कि वह अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा देने के लिए सरकारी स्कूलों में भेजें जहां सरकार की योजना का सीधा लाभ बच्चों को मिल सकेगा।












लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: नहीं रहे आनंद बल्लभ लोहनी! पढ़ें लालकुआं अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: आखिरकार यू ट्यूबर बिरजू मयाल फंस ही गया! पढ़ें एक साथ कितने लोगों ने की शिकायत…
ब्रेकिंग न्यूज: लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में लगभग 80% से अधिक मतदान! सीएम ने जताया आभार…