Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

Breking news: हाईकोर्ट ऑर्डर: बनभूलपुरा बहुचर्चित प्रकरण में इंस्पेक्टर नीरज भाकुनी पर गिरी गाज! पढ़ें ताजा अपडेट…

Ad
खबर शेयर करें -

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने बनभूलपुरा बहुचर्चित गोलीकांड में मारे गए फईम नामक व्यक्ति की मौत के मामले में संज्ञान लेकर बड़ा फैसला सुनाया है।

इसके साथ ही हाईकोर्ट की खंडपीठ ने सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर फैसला सुनाते हुए मामले की जांच एसआईटी से कराने के आदेश दिए हैं।

इसके अलावा अदालत ने वर्तमान जांच अधिकारी नीरज भाकुनी का जिले से बाहर तबादला करने के भी निर्देश दिए हैं।

मुख्य न्यायाधीश जी. नरेंद्र और न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की बेंच ने कहा कि कोर्ट इस जांच की खुद मॉनिटरिंग भी करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: मनसा देवी घटना में घायलों का सीएम पुष्कर धामी ने जाना हाल! मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए और घायलों को पचास हजार देगा ट्रस्ट! पढ़ें हरिद्वार जनपद अपडेट...

अदालत ने इससे पहले भी पुलिस जांच को लेकर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा था कि यह कैसी अनोखी जांच है जिसमें अधिकारी खुद जांच कर रहा है और रिपोर्ट भी खुद ही पेश कर रहा है।

जबकि मामला हत्या जैसा गंभीर है! क्या है पूरा मामला ? मृतक फईम के भाई परवेज ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि 8 फरवरी 2024 को बनभूलपुरा हिंसा के दौरान फईम की मौत गोली लगने से हुई थी।

लेकिन परिजनों की तमाम शिकायतों के बावजूद पुलिस ने न तो एफआईआर दर्ज की और न ही जांच शुरू की!मजबूर होकर उन्होंने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में याचिका दाखिल की।

हाई कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिए थे कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच रिपोर्ट पेश की जाए।लेकिन 6 मई 2024 को मिले आदेश के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी रही।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: चुनाव ड्यूटी से लौट रही महिला अधिकारी से छेड़छाड़! चलती कार से कूदकर जान बचाई! पढ़ें रानीखेत अपडेट...

बताया जाता है जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो परवेज ने हाईकोर्ट में गुहार लगाई कि मामले की सीबीआई जांच कराई जाए और परिवार को सुरक्षा दी जाए।

याचिकाकर्ता का कहना है कि फईम की मौत भीड़ की हिंसा में नहीं हुई थी बल्कि अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारने से हुई थी, इसलिए निष्पक्ष जांच जरूरी है।

बनभूलपुरा बहुचर्चित प्रकरण में सिंघम की तर्ज पर भीड़ को काबू करने वाले नीरज भाकुनी लिखापढ़ी में संदेह के घेरे में आ गए हैं लेकिन अब बनभूलपुरा के लिए पुलिस विभाग को तेज तर्रार इंस्पेक्टर खोजना होगा।

Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें