

हल्द्वानी। मतदान प्रक्रिया में जुडे सभी कार्मिक की अहम जिम्मेदारी है कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराने मे अपने कार्य दायित्यों को निष्पक्षता के साथ निर्वहन करें।
प्रभारी अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी मेडिकल कालेज सभागार में मंगलवार को प्रथम एवं द्वितीय पाली में 573 पीठासीन अधिकारियों को सामान्य नागर निकाय चुनाव की तैयारियों के सम्बन्ध में मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
प्रभारी अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे ने बताया कि पीठासीन अधिकारियों का निर्वाचन प्रक्रिया में विशेष कर मतदान प्रक्रिया में मुख्य भूमिका होती है।

उन्होंने कहा पीठासीन अधिकारी मतदान स्थल पर की जाने वाली कार्यवाही को नियंत्रित करने के लिए विधिक शक्तियां प्राप्त होती हैं। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान को सफलतापूर्वक कराना मुख्य उत्तरदायित्व है। उन्होंने कहा प्रशिक्षण में जो भी जानकारियां मास्टर ट्रेनरों द्वारा दी जा रही है उन पर अमल करना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन करना भी आवश्यक है। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को मतदान संपादित कराने की बारीकियों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारियों को समझाया गया कि निर्वाचन सामग्री प्राप्त करते समय यह सुनिश्चित कर लें कि सूची के अनुसार सभी सामग्री उन्हें मिल गई है।
प्रशिक्षण में मुख्य रूप से मतपेटी, निविदत्त मतपत्र, मतदाताओं का रजिस्टर, निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति और नामावली की अतिरिक्त प्रतियां, ग्रीन पेपर सील, सीलिंग वैक्स एवं अमिट स्याही सहित महत्वपूर्ण सामग्री की जानकारी के साथ ही प्रशिक्षण के दौरान मतदान अधिकारियों को पोस्टल बैलेट के बारे में व्यवहारिक प्रशिक्षण विस्तार से दिया गया है।
प्रशिक्षण में मास्टर टेªनर द्वारा मतदान सम्पन्न कराने के लिए तैनात किए गए पीठासीन अधिकारियों को मतदान केन्द्रों की स्थापना, मतदान शुरु होने से पूर्व की जाने वाली घोषणा, एजेंटों की मौजूदगी में माकपोल, पेपर सील लगाना, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए रक्षोपाय, मतदान केन्द्र में और बाहरी 200 मीटर की परिधि में प्रतिबंधात्मक आदेशों के पालन आदि का प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतपेटियों के बारे में सम्पूर्ण जानकारियां दी गई।
पोस्टल बैलेट को किस प्रकार मोडना है और मतदाता को देना है इस सम्बन्ध में बताया गया है ताकि मतदाता पोस्टल बैलेट को सही ढंग से बैलेट बाक्स में डाल सके। प्रशिक्षण में जब मतदान चल रहा होता है तब असामान्य जटिल मामलों मे उत्पन्न होने वाली सम्भावना रहती है ऐसे मामले उस स्थिति में स्वयं निपटाये जा सकते है जिसमे आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन आवश्यक है।
पोलिंग पार्टिया रवाना होने से पूर्व सभी आवश्यक सामग्री चैक लिस्ट के अनुसार रखने के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई, इसके साथ ही मतदान के पश्चात मतपेटी को सील करने के साथ ही सभी आवश्यक कार्यवाही के बारे में मास्टर टेªनरों द्वारा विस्तार से बताया तथा सभी की शंकाओं का निराकरण भी किया।
प्रशिक्षण में अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, पीआर चौहान, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, मास्टर ट्रेनर एचबी चंद के साथ ही पीठासीन अधिकारी मौजूद थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe to my channel
More Stories
Breeking news*कृत्रिम बुद्धिमत्ता के माध्यम से ई-गवर्नेस विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरु*! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
Breeking news: *ग्रामोत्थान REAP परियोजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न*! पढ़ें भीमताल अपडेट…
Breeking news*बर्फबारी के बाद खुलने लगा उत्तराखंड में मौसम*! पढ़ें चमोली अपडेट…