Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

डीएम वंदना ने किया भीमताल अस्पताल का निरीक्षण! पढ़ें क्या दिए निर्देश…

Ad
खबर शेयर करें -

भीमताल/नैनीताल। डीएम वंदना ने मंगलवार को सीएचसी भीमताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य महकमे के चिकित्सकों को सीएचसी सेंटर की व्यवस्थायें सुधारने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा भीमताल सीएचसी सेंटर कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्र की लाइफलाईन है इसमें 69 ग्राम जुडे है और स्टाफ भी यहां लगभग पूर्ण है। इसलिए संचालन संबंधी सभी व्यवस्थायें समय से ठीक कर ली जाएं। निरीक्षण के दौरान चिकित्सक डा0 एवं नर्सिंग स्टाफ काफ़ी समय से अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान सीएचसी में इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक का नंबर नेम प्लेट बोर्ड पर दर्ज करने हेतु कहा । साथ ही ऑनलाईन ओपीडी पर्ची काटने और पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सीएचसी सेंटर में जगह जगह अव्यवस्थित सामग्री रखी गई थी जिसे सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिये। मार्चेरी के पास आस पास सफाई व्यवस्था भी सही नही थी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: दो किलो चरस लेकर भाग रहा युवक गिरफ्तार! पढ़ें बदियाकोट अपडेट! पढ़ें क्या है तस्करी का राज...

जिलाधिकारी ने एम ओ आई सी को 20 दिनों के भीतर सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने और अस्पताल को एक मॉडल के रूप में संचालित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा जो सामग्री इस्तेमाल मंे नही ली जा सकती है उसका ऑक्शन कर दिया जाए।

उन्होंने कहा सीएचसी सेंटर में जितने भी पोस्टर लगे है उन्हें क्रमवार लगाया जाए जो क्षतिग्रस्त हैं उन्हें हटा दिया जाए। उन्होंने कहा जो सामग्री इस्तेमाल में नही आती है उसका डिस्पोजल किया जाए। उन्होंने चिकित्सकोें से कहा सीएचसी सेंटर की व्यवस्थायें सुव्यवस्थित होने से सभी कार्य सुविधाजनक एवं आसानी हो सकते हैं।

सीएचसी सेंटर में एम्बुलैंस हेतु पार्किग का कार्य जिला योजना निधि से किया जा रहा है जिसकी लागत 76 लाख है निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को तय समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: *अल्मोड़ा जिले की किच्छा में टीचर 51 वर्षीय सुषमा पंत की रुद्रपुर आवास पर रहस्यमी मौत! जलाकर मारने का आरोप! पुलिस जांच में जुट गई*! पढ़ें किस पर लग रहा आरोप...

उन्हांेने कहा गर्भवती महिलाएंे जिनकी पहली, दूसरी और तिमाही मे नियमित एएनसी हुई है या नहीं उनका डाटाबेस बनाया जाए साथ ही हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं का भी डाटाबेस बनाया जाए।दवाओं और इमरजेंसी उपकरणों का पर्याप्त स्टॉक रखा जाए।

निरीक्षण में सीएमओ डा हरीश पंत, प्रभारी अधिकारी नैनीताल प्रमोद कुमार, एम ओ आई सी डा हेमंत मर्तोंलिया सहित चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें